नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास अचानक से एक सांप निकल आया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक सांप साहिबाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रोड के किनारे मूर्ति बनाने वालों की झुग्गियों के पास से निकला. जहां पर हमेशा व्यस्त ट्रैफिक रहता है. सांप के निकलने से लोग काफी घबरा गए.
स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ा
मौके पर ही कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और सांप पकड़ने के लिए एकजुट होकर एक डब्बा लेकर आए और कुछ ही देर में सांप को उस डिब्बे में बंद कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी पूरी जानकारी ली है और स्थिति को नियंत्रित किया.
सीओ राकेश मिश्रा का कहना है कि कंट्रोल रूम पर आई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर गई और स्थिति को नियंत्रित किया. वन विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया है.