नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए ट्रायल की शुरुआत दो जुलाई से हो गयी है. वहीं विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित ताइक्वांडो का ट्रायल देने के लिए छात्र देश के कई प्रदेशों से आए थे.
अभिभावकों का प्रशासन पर आरोप
इस दौरान अभिभावकों ने ट्रायल देर से शुरू होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पोर्ट्स के ट्रायल के लिए रिपोर्टिंग का समय साढे़ सात बजे रखा गया था. लेकिन छात्रों को प्रवेश दस बजे के बाद दिया गया.
कम से कम बैठने का भी इंतजाम किया गया होता तो उन्हें इतनी भीषण गर्मी में सड़क पर नहीं बैठना पड़ता.
अलग-अलग कॉलेज में होगी प्रतियोगिता
बता दें कि स्पोर्ट्स ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे. 3 जुलाई को मेल और फीमेल स्विमिंग प्रतियोगिता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स तालकटोरा में आयोजित की जाएगी.