नई दिल्ली/ नोएडा: यूपी के नोएडा के सेक्टर 20 पर एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि उसका पहले तो रेप किया गया और जब वो प्रेग्रेंट हुई तो आरोपी व्यक्ति ने उसका जबरदस्ती एबॉर्शन कर दिया.
पुलिस ने युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं मामले की जांच टीम बनाकर की जा रही है.
इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी
थाना सेक्टर 20 में पीड़ित युवती की तहरीर पर धारा 376/342/313/506 में गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क किया गया था. पुलिस आयुक्त द्वारा घटना के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी को शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीमें गठित करने के सख्त निर्देश दिए गए. जिसके क्रम में उक्त अभियोग में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त यशपाल यादव को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी महिला सुरक्षा का कहना
युवती के साथ रेप की हुई घटना और फिर एबॉर्शन कराने के साथ ही मारपीट किए जाने के संबंध में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि टीम बनाकर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. वहीं महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.