ETV Bharat / briefs

मधु विहार: कई सालों से जर्जर पड़ी सर्विस लेन के बनने से खिले लोगों के चेहरे

सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एनक्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोग काफी खुश हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण से कई समस्याओं का समाधान हुआ है.

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:11 PM IST

People's faces blossomed due to the construction of a dilapidated service lane for many years in Madhu vihar
road construction

नई दिल्ली: सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एन्क्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले इस सर्विस लेन की हालत इतनी जर्जर थी कि कोई यहां से आना भी मंजूर नहीं करता था. जिसके चलते उन्हें आने-जाने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था.

जर्जर पड़ी सर्विस लेन.
कई समस्या से मिला छुटकारास्थानीय निवासी राजकुमार राय ने बताया कि सर्विस लेन का निर्माण होने से लोगों को प्रदूषण, जलभराव, सड़क दुर्घटना, और कूड़े की समस्याओं से छुटकारा मिला है. उनके अनुसार सड़क की जर्जर अवस्था के कारण ना सिर्फ वहां बहुत धूल मिट्टी उड़ती थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाएं भी होती थी. इसके साथ ही वहां पड़े कूड़े को खाने के लिए जानवरों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया था.कम समय में कर पा रहे हैं आना-जानालोगों के अनुसार इस सर्विस लेन के पुनर्निर्माण के बाद उनको आने जाने में बहुत ही आसानी होती है और वह बहुत ही कम समय में आना जाना भी कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि सर्विस लेन को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की थी. ऐसे में देर से ही सही लेकिन प्रशासन ने सर्विस लेन की सुध ली और उन्होंने जर्जर पड़ी सर्विस लेन का निर्माण करा कर सराहनीय काम किया.

नई दिल्ली: सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एन्क्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले इस सर्विस लेन की हालत इतनी जर्जर थी कि कोई यहां से आना भी मंजूर नहीं करता था. जिसके चलते उन्हें आने-जाने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था.

जर्जर पड़ी सर्विस लेन.
कई समस्या से मिला छुटकारास्थानीय निवासी राजकुमार राय ने बताया कि सर्विस लेन का निर्माण होने से लोगों को प्रदूषण, जलभराव, सड़क दुर्घटना, और कूड़े की समस्याओं से छुटकारा मिला है. उनके अनुसार सड़क की जर्जर अवस्था के कारण ना सिर्फ वहां बहुत धूल मिट्टी उड़ती थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाएं भी होती थी. इसके साथ ही वहां पड़े कूड़े को खाने के लिए जानवरों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया था.कम समय में कर पा रहे हैं आना-जानालोगों के अनुसार इस सर्विस लेन के पुनर्निर्माण के बाद उनको आने जाने में बहुत ही आसानी होती है और वह बहुत ही कम समय में आना जाना भी कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि सर्विस लेन को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की थी. ऐसे में देर से ही सही लेकिन प्रशासन ने सर्विस लेन की सुध ली और उन्होंने जर्जर पड़ी सर्विस लेन का निर्माण करा कर सराहनीय काम किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.