नई दिल्ली: सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एन्क्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले इस सर्विस लेन की हालत इतनी जर्जर थी कि कोई यहां से आना भी मंजूर नहीं करता था. जिसके चलते उन्हें आने-जाने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था.
मधु विहार: कई सालों से जर्जर पड़ी सर्विस लेन के बनने से खिले लोगों के चेहरे - delhi news
सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एनक्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोग काफी खुश हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण से कई समस्याओं का समाधान हुआ है.
road construction
नई दिल्ली: सालों से जर्जर पड़ी मधु विहार से डाबड़ी जाने वाली सर्विस लेन के बनने से महावीर एन्क्लेव, मधु विहार और डाबड़ी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले इस सर्विस लेन की हालत इतनी जर्जर थी कि कोई यहां से आना भी मंजूर नहीं करता था. जिसके चलते उन्हें आने-जाने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था.