नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस को आज एक बड़ी सफलता तब मिली जब थाना सेक्टर 58 पुलिस ने दो ऐसे शातिर फर्जी और धोखाधड़ी कर परीक्षा में आवेदकों के जगह खुद के साल्वर बैठा कर दिल्ली पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय वंचित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और फोन से भेजी गई अलग-अलग अभ्यार्थियों के लगभग डेढ़ सो प्रवेश पत्र चैटिंग प्रिंट आउट मोबाइल से बरामद हुआ है. इनके कुछ साथी पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी , दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, इंडियन रेलवे और सीआईएसएफ फोर्स लाइन की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपने कोचिंग सेंटर में तैयारी कराना और उनसे मोटी रकम का सौदा करके अभ्यार्थियों की होने वाली परीक्षा में अपने साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने का काम करने वाले दो शातिर जाल साजो को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला वजीर सागवान और पवन यादव है. इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका प्रयोग घटना में किया जा रहा था. वही 145 प्रवेश पत्र व मोबाइल चैटिंग के प्रिंट आउट बरामद हुए हैं. इस गैंग के कुछ अन्य सदस्यों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डीसीपी जोन प्रथम का कहना
डीसीपी प्रथम जोन राजेश यस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किसके हैं. इनके द्वारा चरखी दादरी हरियाणा में वजीर सागवान ने विवेकानंद कोचिंग सेंटर खोल रखा है, जहां सरकारी विभाग की परीक्षा करने वाले अभ्यार्थी कोचिंग करते हैं. जिन से मोटी रकम लेकर पकड़े गए आरोपियों द्वारा अपने सालवर परीक्षा में बैठा कर परीक्षा दिलाने का काम किया जाता है.
परीक्षा के पहले लेते थे 50%रकम
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मेरा पार्टनर नरेश, एक साथी काले व योगेंद्र फौजी सभी हमारे सालवर गैंग के लीडर दिनेश प्रजापति उनके मामा रवि प्रजापति व मनोज, प्रवीण व अन्य साथियों के लिए काम करते हैं. इनके द्वारा एक दूसरे से बात व्हाट्सएप कॉलिंग व व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से की जाती है. परीक्षा से पूर्व अभ्यार्थी से 50 प्रतिशत रकम एडवांस में इन लोगों द्वारा लिया जाता है. इनके गैंग के 6 सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.