ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन: मजदूरों ने लगाई सरकार से गुहार, या तो काम दें या फिर रोटी

लॉकडाउन के चलते नोएडा सेक्टर-107 स्थित झुग्गियों में रह रहे लोगों आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. ऐसे में उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है या तो उन्हें काम दें या फिर उन्हें रोटी दे.

laborers appealed to government to give food or work in noida
मजदूरों ने लगाई सरकार से गुहार
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी कर कमाने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ है. ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी में देखने को मिला. जहां के लोग दिहाड़ी मजदूरी कर कमाने और खाने का काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद उनका काम ठप पड़ गया है. ऐसे में ये लोग रोटी को तरस रहे है.

मजदूरों ने लगाई सरकार से गुहार

लॉकडाउन का गरीबों पर पड़ रहा असर
नोएडा में लॉकडाउन से मजदूरपेशा वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है. ऐसे में नोयडा के सेक्टए-107 की झुग्गी में रहे वाले लोग रोटी के एक-एक टुकड़े के मोहताज हो गए है.


नहीं पहुंची प्रशासन की मदद
सरकार द्वारा लगातार मजदूरों के लिए पुलिस को खाने की व्यवस्ता करने के निर्देश दिये गए है. लेकिन उसके बाद भी नोएडा पुलिस इसको करने में असफल नजर आई. लोगों का कहना है कि 2 दिनों से उनके बच्चों को दूध और खाना नहीं मिला.

'सरकार दे हमे काम या रोटी'


नोएडा के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन या तो हमे काम दे या रोटी दे. फिर हमे अपने गांव जाने की व्यवस्था करें, ताकि हम अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें.

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी कर कमाने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ है. ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी में देखने को मिला. जहां के लोग दिहाड़ी मजदूरी कर कमाने और खाने का काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद उनका काम ठप पड़ गया है. ऐसे में ये लोग रोटी को तरस रहे है.

मजदूरों ने लगाई सरकार से गुहार

लॉकडाउन का गरीबों पर पड़ रहा असर
नोएडा में लॉकडाउन से मजदूरपेशा वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है. ऐसे में नोयडा के सेक्टए-107 की झुग्गी में रहे वाले लोग रोटी के एक-एक टुकड़े के मोहताज हो गए है.


नहीं पहुंची प्रशासन की मदद
सरकार द्वारा लगातार मजदूरों के लिए पुलिस को खाने की व्यवस्ता करने के निर्देश दिये गए है. लेकिन उसके बाद भी नोएडा पुलिस इसको करने में असफल नजर आई. लोगों का कहना है कि 2 दिनों से उनके बच्चों को दूध और खाना नहीं मिला.

'सरकार दे हमे काम या रोटी'


नोएडा के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन या तो हमे काम दे या रोटी दे. फिर हमे अपने गांव जाने की व्यवस्था करें, ताकि हम अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.