नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट 1 वार्ड नंबर 42 में नाली की आरसीसी टूट जाने से लोग परेशान हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों ने इस नाले की आरसीसी जल्द ठीक करने की अपील की है.
दुकानदार ने बताई समस्या
दुकानदार संजय पांडेय ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले ही साफ सफाई नहीं होती थी. यहां पानी की निकासी भी सही ढंग से नहीं हो पाती. उसके बाद भी जो गलियां ठीक होती हैं उनको भी कर्मचारी उखाड़ कर चले जाते हैं. एक दिन एमसीडी के कर्मचारी सफाई करने आए और सफाई करने के बाद जब उनसे सफाई नहीं हुई तो उन लोगों ने नाली का खड़ंजा उखाड़ दिया. चबूतरे को उखाड़ने के बाद सबसे बड़ी समस्या हम लोगों के लिए खड़ी हो गई.
दरअसल नाली की आरसीसी टूटने से यहां के कई लोग इसमें गिर चुके हैं, जिसकी शिकायत पार्षद उर्मिला चौधरी से कई बार की गई पर अभी तक इस नाली के ऊपर खड़ंजा का निर्माण नहीं कराया गया.दुकानदार कुलदीप विजयरण ने बताया एक तो यहां साफ सफाई सही ढंग से नहीं होती और अब इसके उपर से इस गली से निकलने के लिए एक रास्ता था उसको भी यहां के निगम कर्मचारियों ने तुड़वा दिया है. पार्षद उर्मिला चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाली की आरसीसी के नीचे कूड़ा फंसा हुआ था इसलिए नाली की आरसीसी को तुडवाना पड़ा. पार्षद जी ने कहा था इसकी मरम्मत बहुत जल्द करवा दिया जाएगा.