ETV Bharat / briefs

किराड़ी: दुर्गा चौक के खुले नाले का निर्माण कार्य शुरू, महीने भर में पूरा होगा काम

दुर्गा चौक के पास खुला नाला हादसों की वजह बन रहा था, लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था, वहीं अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है और लोगों में खुशी का माहौल है.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:21 PM IST

Kirari news
दुर्गा चौक में नाले का काम शुरू

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के दुर्गा चौक के पास शीशमहल वाटिका के पास बना खुला नाला हादसों की वजह बन रहा था, दरअसल लॉकडाउन से पहले 40 फुट रोड का नाला बनाया जा रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था, वहीं अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस खुले नाले में कई लोग गिरकर घायल हो चुके थे, स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस नाले को जल्द से जल्द बनाया जाए, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब नाले का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.

Drainage work started in durga chowk kirari
नाले का निर्माण कार्य शुरू

जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य

नाले का निर्माण कर रहे मुंशी ने बताया कि नाले का निर्माण पूरा होने में एक महीने के आसपास का समय लगेगा. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस खुले नाले में गिर कर कई लोग घायल हो चुके थे, 8 महीने से यह नाला यूं ही उजाड़ स्थिति में था, नाले की सफाई भी नहीं होती थी, और लोग बेहद परेशान थे.

लोगों में दिखी खुशी की लहर

लोगों का कहना है बहुत सारे लोग इस नाले की वजह से घूम कर जाते थे, एक लंबा रास्ता तय करना पड़ता था और सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी को लेकर बना हुआ था. पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी गलियों में जमा रहता था, अब इस नाले के निर्माण से पानी तो निकलेगा ही साथ ही जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. इस नाले के बनने से क्षेत्र में खुशी है.

Drainage work started in durga chowk kirari
नाले का निर्माण कार्य शुरू

स्थानीय निवासी अवधेश महतो बताते हैं कॉलोनी की गली में पानी भरा रहता था जिससे मच्छर मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बना हुआ था, अब इस नाले के बनने से कॉलोनी का पानी निकलेगा. जब सड़कों पर और गली में पानी नहीं जमा होगा तो लोग बीमारियों से भी बचेंगे.

तेजी से कराया जा रहा काम

पिछले 8 महीने से नाले का काम रुका हुआ था, नाले का निर्माण कर रहे जालम मुंशी ने बताया इस नाले के निर्माण कार्य को मेरी निगरानी में किया जा रहा है. 300 मीटर लंबा नाले का निर्माण का रुका हुआ था, जो अब एक महीने में आरसीसी का लाला बनकर तैयार कर दिया जाएगा.

लॉकडाउन की वजह से इस नाले का काम रुका हुआ था, 20 लेबर लगाकर काम करवाया जा रहा है, बहुत जल्द यह नाला चालू हो जाएगा.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के दुर्गा चौक के पास शीशमहल वाटिका के पास बना खुला नाला हादसों की वजह बन रहा था, दरअसल लॉकडाउन से पहले 40 फुट रोड का नाला बनाया जा रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था, वहीं अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस खुले नाले में कई लोग गिरकर घायल हो चुके थे, स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस नाले को जल्द से जल्द बनाया जाए, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब नाले का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है.

Drainage work started in durga chowk kirari
नाले का निर्माण कार्य शुरू

जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य

नाले का निर्माण कर रहे मुंशी ने बताया कि नाले का निर्माण पूरा होने में एक महीने के आसपास का समय लगेगा. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस खुले नाले में गिर कर कई लोग घायल हो चुके थे, 8 महीने से यह नाला यूं ही उजाड़ स्थिति में था, नाले की सफाई भी नहीं होती थी, और लोग बेहद परेशान थे.

लोगों में दिखी खुशी की लहर

लोगों का कहना है बहुत सारे लोग इस नाले की वजह से घूम कर जाते थे, एक लंबा रास्ता तय करना पड़ता था और सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी को लेकर बना हुआ था. पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी गलियों में जमा रहता था, अब इस नाले के निर्माण से पानी तो निकलेगा ही साथ ही जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. इस नाले के बनने से क्षेत्र में खुशी है.

Drainage work started in durga chowk kirari
नाले का निर्माण कार्य शुरू

स्थानीय निवासी अवधेश महतो बताते हैं कॉलोनी की गली में पानी भरा रहता था जिससे मच्छर मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बना हुआ था, अब इस नाले के बनने से कॉलोनी का पानी निकलेगा. जब सड़कों पर और गली में पानी नहीं जमा होगा तो लोग बीमारियों से भी बचेंगे.

तेजी से कराया जा रहा काम

पिछले 8 महीने से नाले का काम रुका हुआ था, नाले का निर्माण कर रहे जालम मुंशी ने बताया इस नाले के निर्माण कार्य को मेरी निगरानी में किया जा रहा है. 300 मीटर लंबा नाले का निर्माण का रुका हुआ था, जो अब एक महीने में आरसीसी का लाला बनकर तैयार कर दिया जाएगा.

लॉकडाउन की वजह से इस नाले का काम रुका हुआ था, 20 लेबर लगाकर काम करवाया जा रहा है, बहुत जल्द यह नाला चालू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.