ETV Bharat / bharat

पंजाब पंचायत चुनाव: जलालाबाद में हिंसा, AAP के सरपंच प्रत्याशी पर फायरिंग, सीने में लगी गोली - Punjab Panchayat Elections

पंजाब के फाजिल्का में आम आदमी पार्टी के सरपंच प्रत्याशी पर फायरिंग की घटना सामने आई है. प्रत्याशी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Punjab Panchayat Elections Firing during Clash between Akali Dal and AAP leaders In Jalalabad of Fazilka
जलालाबाद में हिंसा, AAP के सरपंच प्रत्याशी पर फायरिंग (ETV Bharat)

फाजिल्का: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला फाजिल्का जिले जलालाबाद का है. शनिवार शाम को जलालाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ पर गोली चलाई गई, जो उनके सीने पर लगी. बराड़ को घायल अवस्था में जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चलते शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आपत्तियां लगाई जानी थी, जिसके चलते अकाली दल के नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान मोहम्मदवाला गांव से सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ और मान गुट के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. फाजिल्का के एसएसपी ने बताया कि विवाद के दौरान सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप बराड़ के हाथ में गोली लग गई.

जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया है कि यह गोली शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान ने चलाई है.

बीडीपीओ ने कहा कि वरदेव सिंह नोनी मान समेत कई लोग कार्यालय में आ गए और जहां उनकी आप नेता मनदीप बराड़ से झड़प हो गई. जिस दौरान गोली लगने से आप नेता घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जलालाबाद सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए डीएमसी रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे फाजिल्का के एसएसपी विरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि अकाली नेताओं पर गोली चलाने का आरोप है. इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

आप नेता नील गर्ग की प्रतिक्रिया
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि विपक्षी दल लगातार आम आदमी पार्टी पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि डराना, धमकाना और गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी की संस्कृति नहीं है. हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हिंसा, कांग्रेस और AAP समर्थक भिड़े, पूर्व विधायक समेत कई घायल

फाजिल्का: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला फाजिल्का जिले जलालाबाद का है. शनिवार शाम को जलालाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ पर गोली चलाई गई, जो उनके सीने पर लगी. बराड़ को घायल अवस्था में जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चलते शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आपत्तियां लगाई जानी थी, जिसके चलते अकाली दल के नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान मोहम्मदवाला गांव से सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ और मान गुट के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. फाजिल्का के एसएसपी ने बताया कि विवाद के दौरान सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप बराड़ के हाथ में गोली लग गई.

जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया है कि यह गोली शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान ने चलाई है.

बीडीपीओ ने कहा कि वरदेव सिंह नोनी मान समेत कई लोग कार्यालय में आ गए और जहां उनकी आप नेता मनदीप बराड़ से झड़प हो गई. जिस दौरान गोली लगने से आप नेता घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जलालाबाद सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए डीएमसी रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे फाजिल्का के एसएसपी विरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि अकाली नेताओं पर गोली चलाने का आरोप है. इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

आप नेता नील गर्ग की प्रतिक्रिया
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि विपक्षी दल लगातार आम आदमी पार्टी पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि डराना, धमकाना और गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी की संस्कृति नहीं है. हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हिंसा, कांग्रेस और AAP समर्थक भिड़े, पूर्व विधायक समेत कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.