ETV Bharat / briefs

'कसम खाओ सारे लोग केजरीवाल को वोट दोगो', कपिल मिश्रा बोले- LG से करेंगे शिकायत

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगाया है.

केजरीवाल सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली: राज्य सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कपिल मिश्रा, विधायक


गौरतलब है कि एक चिट्ठी को लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगा है कि स्कूली बच्चों के अभिभावकों को यह कसम दिलाई जा रही है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वोट देंगे.

kapil mishra blame kejriwal government for misuse of school
सर्कुलर


इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कपिल मिश्रा से खास बातचीत की ....

'अभिभावकों पर बनाया जा रहा दबाव'
कपिल मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों में अभिभावकों के साथ एसएमसी सदस्यों की मीटिंग का आदेश दिया गया है. यह आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिया गया है.

kapil mishra blame kejriwal government for misuse of school
सर्कुलर


उन्होंने कहा कि इसके लिए जारी सर्कुलर में साफ कहा गया है कि इस मीटिंग में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और अभिभावक रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी आम आदमी पार्टी की तरफ से बनाई गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी के ही लोग हैं.


कपिल मिश्रा का आरोप है कि इन्हें साफ निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों पर इसे लेकर दबाव बनाना है कि आपने पिछली बार आम आदमी पार्टी को वोट ना देकर बड़ी गलती की और अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को अपने वोट नहीं दिया तो आप खत्म हो जाएंगे.

'किया जा रहा स्कूलों का इस्तेमाल'
ये पूछने पर कि इस पत्र की क्या प्रमाणिकता है, कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सब कुछ लिखित में कहा गया है यह मौखिक नहीं है. इस पर शिक्षा निदेशालय की मुहर और हस्ताक्षर है. उन्होंने ये भी कहा कि इसे लेकर कुछ शिक्षकों और यहां तक कि एक प्रधानाध्यापक ने उन्हें शिकायत भी की है. कपिल मिश्रा ने कहा कि इसका स्क्रीनशॉट मेरे पास है और सर्कुलर की कॉपी भी मेरे पास है.


कपिल मिश्रा का आरोप है कि यह सीधे तौर पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल है. उन्होंने बताया कि सर्कुलर के पेज नंबर 3 में लिखा हुआ है कि 'बाद में बदल तो नहीं जाओगे, कसम से'... झूठ तो नहीं बोल रहे हो, सारे लोग केजरीवाल को वोट दोगे.


उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर उपराज्यपाल के पास शिकायत करने जा रहे हैं. उसके बाद अगर उपराज्यपाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.

नई दिल्ली: राज्य सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कपिल मिश्रा, विधायक


गौरतलब है कि एक चिट्ठी को लेकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगा है कि स्कूली बच्चों के अभिभावकों को यह कसम दिलाई जा रही है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वोट देंगे.

kapil mishra blame kejriwal government for misuse of school
सर्कुलर


इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कपिल मिश्रा से खास बातचीत की ....

'अभिभावकों पर बनाया जा रहा दबाव'
कपिल मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों में अभिभावकों के साथ एसएमसी सदस्यों की मीटिंग का आदेश दिया गया है. यह आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिया गया है.

kapil mishra blame kejriwal government for misuse of school
सर्कुलर


उन्होंने कहा कि इसके लिए जारी सर्कुलर में साफ कहा गया है कि इस मीटिंग में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और अभिभावक रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी आम आदमी पार्टी की तरफ से बनाई गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी के ही लोग हैं.


कपिल मिश्रा का आरोप है कि इन्हें साफ निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों पर इसे लेकर दबाव बनाना है कि आपने पिछली बार आम आदमी पार्टी को वोट ना देकर बड़ी गलती की और अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को अपने वोट नहीं दिया तो आप खत्म हो जाएंगे.

'किया जा रहा स्कूलों का इस्तेमाल'
ये पूछने पर कि इस पत्र की क्या प्रमाणिकता है, कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सब कुछ लिखित में कहा गया है यह मौखिक नहीं है. इस पर शिक्षा निदेशालय की मुहर और हस्ताक्षर है. उन्होंने ये भी कहा कि इसे लेकर कुछ शिक्षकों और यहां तक कि एक प्रधानाध्यापक ने उन्हें शिकायत भी की है. कपिल मिश्रा ने कहा कि इसका स्क्रीनशॉट मेरे पास है और सर्कुलर की कॉपी भी मेरे पास है.


कपिल मिश्रा का आरोप है कि यह सीधे तौर पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल है. उन्होंने बताया कि सर्कुलर के पेज नंबर 3 में लिखा हुआ है कि 'बाद में बदल तो नहीं जाओगे, कसम से'... झूठ तो नहीं बोल रहे हो, सारे लोग केजरीवाल को वोट दोगे.


उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर उपराज्यपाल के पास शिकायत करने जा रहे हैं. उसके बाद अगर उपराज्यपाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.

Intro:एक चिट्ठी को लेकर दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसके जरिए अभिभावकों को यह कसम दिलाई जा रही है कि वे अरविंद केजरीवाल को वोट दें.


Body:नई दिल्ली: इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार के लिए दिल्ली के सभी स्कूलों में अभिभावकों के साथ एसएमसी सदस्यों की मीटिंग का आदेश दिया गया है. यह आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिया गया है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि इसके लिए जारी सर्कुलर में साफ कहा गया है कि इस मीटिंग में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य रहेंगे और अभिभावक रहेंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट कमिटी आम आदमी पार्टी की तरफ से बनाई गई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी के ही लोग हैं. कपिल मिश्रा का आरोप है कि इन्हें साफ निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों पर इसे लेकर दबाव बनाना है कि आपने पिछली बार आम आदमी पार्टी को वोट ना देकर बड़ी गलती की और अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को अपने वोट नहीं दिया तो आप खत्म हो जाएंगे.

यह पूछने पर कि इस पत्र की क्या प्रमाणिकता है, कपिल मिश्रा ने कहा कि यह सब कुछ लिखित में कहा गया है यह मौखिक नहीं है और इस पर शिक्षा निदेशालय का मुहर और हस्ताक्षर है. उन्होंने यह भी कहा कि इसे लेकर कुछ शिक्षकों और यहां तक कि एक प्रधानाध्यापक ने भी उन्हें शिकायत की है. कपिल मिश्रा ने कहा कि इसका स्क्रीनशॉट मेरे पास है, सर्कुलर की कॉपी मेरे पास है.

कपिल मिश्रा का आरोप था कि यह सीधे तौर पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल है. उन्होंने बताया कि सर्कुलर के पेज नंबर 3 में लिखा हुआ है कि 'बाद में बदल तो नहीं जाओगे, कसम से'... झूठ तो नहीं बोल रहे हो, सारे लोग केजरीवाल को वोट दोगे.

इस दावे की प्रमाणिकता पर जब हमने सवाल किया तो उनका कहना था कि आप किसी भी स्कूल में चले जाइए, सभी जगह ऐसी मीटिंग चल रही है. हालांकि इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से साफ मना किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है. इस पर कपिल मिश्रा का कहना था कि आम आदमी पार्टी हमेशा कोई काम कर पलट जाने के लिए जानी जाती है, अब उनकी भलाई इसी में है कि ऐसी मीटिंग बंद कराएं.

उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर उपराज्यपाल के पास शिकायत करने जा रहे हैं. उसके बाद अगर उपराज्यपाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.


Conclusion:राजनीतिक फायदे के लिए स्कूलों के इस्तेमाल का यह बड़ा आरोप दिल्ली सरकार पर लगा है. अब देखना यह है कि कपिल मिश्रा के दावे पर आम आदमी पार्टी का क्या रुख होता है और इनकी शिकायत पर उपराज्यपाल क्या कार्रवाई करते हैं.
Last Updated : Jun 21, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.