ETV Bharat / briefs

नौकरी नहीं मिली तो करने लगा ड्रग्स तस्करी, तीन करोड़ की हेरोइन समेत गिरफ्तार - North east delhi gagan cinema news

डीसीपी नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जिले के AATS को ड्रग्स तस्करी में शामिल ऐसे सिंडीकेट पर निगरानी और धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया था, जो दिल्ली एनसीआर से ड्रग्स की तस्करी करने में लगे हुए हैं.

Drug smuggler arrested with heroine in delhi
नौकरी नहीं मिली तो करने लगा ड्रग्स तस्करी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड(एएटीएस) ने एक ऐसे शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी नहीं मिलने पर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ड्रग्स तस्करी करने लगा था. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान फरीद के रूप में हुई जोकि उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जिले के AATS को ड्रग्स तस्करी में शामिल ऐसे सिंडीकेट पर निगरानी और धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया था, जो दिल्ली एनसीआर से ड्रग्स की तस्करी करने में लगे हुए हैं. इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर बदायूं से दिल्ली आने वाला है. सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस की टीम नंद नगरी में गगन सिनेमा के पास पहुंची और जांच शुरू की. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में SHO अनुपम भूषण, एसआई बिजेंद्र, मोहित, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल संचित और पवित्रो की टीम ने उक्त स्थान पर ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बेरोजगारी ने तस्करी में झोंका

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बंदायू का रहने वाला है, परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी व चार बच्चे हैं. अनपढ़ होने के कारण उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल सकी. इसलिए वह जल्दी अमीर बनने के लिए तस्कर गिरोह के संपर्क में आ गया और ड्रग्स तस्करी करने लगा.

पूछताछ में जुटी पुलिस

माना जा रहा है कि करोड़ों की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया यह आरोपी यूपी से ड्रग्स लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने में लगा हुआ था. पुलिस फिलहाल इस शातिर आरोपी से पूछताछ कर ड्रग्स की सोर्स पता लगाने में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड(एएटीएस) ने एक ऐसे शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी नहीं मिलने पर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ड्रग्स तस्करी करने लगा था. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान फरीद के रूप में हुई जोकि उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जिले के AATS को ड्रग्स तस्करी में शामिल ऐसे सिंडीकेट पर निगरानी और धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया था, जो दिल्ली एनसीआर से ड्रग्स की तस्करी करने में लगे हुए हैं. इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर बदायूं से दिल्ली आने वाला है. सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस की टीम नंद नगरी में गगन सिनेमा के पास पहुंची और जांच शुरू की. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी नंदनगरी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में SHO अनुपम भूषण, एसआई बिजेंद्र, मोहित, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल संचित और पवित्रो की टीम ने उक्त स्थान पर ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बेरोजगारी ने तस्करी में झोंका

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बंदायू का रहने वाला है, परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी व चार बच्चे हैं. अनपढ़ होने के कारण उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल सकी. इसलिए वह जल्दी अमीर बनने के लिए तस्कर गिरोह के संपर्क में आ गया और ड्रग्स तस्करी करने लगा.

पूछताछ में जुटी पुलिस

माना जा रहा है कि करोड़ों की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया यह आरोपी यूपी से ड्रग्स लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने में लगा हुआ था. पुलिस फिलहाल इस शातिर आरोपी से पूछताछ कर ड्रग्स की सोर्स पता लगाने में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.