नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 2 भाइयों ने रस्सी के सहारे घर के अंदर पंखे से लटक कर जान दे दी.
यह घटना सोमवार की है. दरअसल इसी साल अपनी मां के मरने के कारण ये दोनों भाई काफी डिप्रेशन में थे. जबकि उनके पिता लकवा ग्रस्त हैं. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.
मां के गम में पंखे से लटक दी जान
सोमवार दोपहर जनकपुरी इलाके से सन्न कर देने वाली घटना सामने आई. पुलिस को एक घर के अंदर एक ही कमरे में 2 सगे भाइयों के पंखे से लटके होने की कॉल मिली. मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुणाल अग्रवाल और गौरव अग्रवाल सगे भाई थे और उन्होंने रस्सी के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी.
डेढ़ महीने से घर से थे गायब
इनके पिता पिछले 20 साल से लकवा ग्रस्त है और इसी साल मार्च में इन दोनों की मां का कैंसर से निधन हो गया था. जिसके बाद दोनों भाई बहुत परेशान रहने लगे. डेढ़ महीने पहले दोनों भाई बिना बताए कहीं चले गए थे. अचानक रविवार की रात घर लौट कर आए और सोमवार की दोपहर लोगों को इस घटना की जानकारी मिली.
खुद को मां की मौत का माना जिम्मेदार
जनकपुरी पुलिस के अनुसार घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने मां के बारे में भी लिखा है. इस घटना से स्थानीय लोग सन्न है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा अचानक क्यों कर लिया.
इनके पिता रेलवे कांट्रेक्टर थे. दोनों बेटे इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट की पढ़ाई कर चुके हैं. लेकिन, मां की मौत के बाद दोनों बेटों ने पिता के काम में मदद करना बंद कर दिया था. दोनों ने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.