ETV Bharat / bharat

जायडस कैडिला ने सरकार को कोविड रोधी टीके की आपूर्ति शुरू की

जायडस (Zydus) ने अपनी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सरकार को सप्लाई की. कंपनी ने भारत सरकार को अपनी तीन-खुराक वाली COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D की आपूर्ति शुरू कर दी है (Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine).

Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine
जायडस कैडिला ने सरकार को कोविड रोधी टीके की आपूर्ति शुरू की
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है. जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है (Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine). यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है.

इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें- Corona Update: भारत में कोविड-19 के 1.61 लाख नए मामले, 1,733 मरीजों की मौत

जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है. कंपनी ने कहा, ‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी.’

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है. जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है (Zydus has started supplies of its three-dose COVID-19 vaccine). यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है.

इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें- Corona Update: भारत में कोविड-19 के 1.61 लाख नए मामले, 1,733 मरीजों की मौत

जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है. कंपनी ने कहा, ‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी.’

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.