हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना के इलाज के लिए जाइडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी
वयस्कों में कोविड 19 संक्रमण के इलाज के लिए जाइडस कैडिला के विराफिन को आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी.
2. हरियाणाः ऑक्सीजन टैंकरों के सुचारू परिवहन के लिए पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई में हो रही देरी को देखते हुए पुलिस ने अस्पतालों तक बिना किसी परेशानी के ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है.
3. काेराेना : ट्रिपल म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
काेराेना की दूसरी लहर के बीच अब ट्रिपल म्यूटेंट वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामले महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में देखने काे मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें ताे यह वायरस ज्यादा खतरनाक है.
4. केजरीवाल के लाइव प्रसारण पर सीएम ऑफिस ने मांगी माफी, बीजेपी ने साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं. दरअसल शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से ऑक्सीजन सप्लाई में केंद्र की मदद के साथ पूरे देश में वैक्सीन की कीमत एक समान रखने की अपील की. जिसपर बीजेपी नेता केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक केजरीवाल को किसी बात की भी जानकारी नहीं रहती.
5. प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का सीएम होने के बाद भी मैं असहाय- केजरीवाल
कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा तो बढ़ा दिया है लेकिन इस ऑक्सीजन के कोटे को कुछ राज्य दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहे हैं. जिसपर केजरीवाल ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
6. कोविड से दो-दो हाथ करने में जुटी वायुसेना, जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्रों का आयात
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग इतनी ज्यादा है कि अस्पताल ही नहीं राज्य सरकारों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इस मुसीबत की स्थिति में अब देश की वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार जर्मनी से ऑक्सीजन संयंत्र आयात किए जा रहे हैं.
7. हिमपात के कारण खारदुंग ला टॉप पर फंसे 10 नागरिकों को सेना ने किया रेस्कयू
भारतीय सेना ने लद्दाख के खारदुंग ला टॉप पर 21 अप्रैल को क्षेत्र में हुए हिमपात के कारण फंसे 10 नागरिकों और तीन वाहनों को रोस्कयू किया है.
8. हादसा या लापरवाही : जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज करवा रहे 5 मरीजों की मौत हो गई. अचानक हुई 5 मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस विभाग ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई.
9. फ्री वैक्सीनेशन भाजपा का जुमला है : डेरेक ओ ब्रायन
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा के फ्री वैक्सीनेशन के वादे को चुनावी जुमला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार चुनाव के दौरान भी फ्री वैक्सीन का वादा किया था. यही बात उसने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान कही है, जो उसका चुनावी जुमला है.
10. 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक हुई
देशभर में जारी कोरोना के कहर के बीच पीएम मोदी दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक हुई.