ETV Bharat / bharat

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाने की जगह बीयर सप्लाई करता गिरफ्तार - डिलीवरी ब्वॉय

तमिलनाडु में जोमैटो के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर बीयर की बोतल सप्लाई करने का आरोप है. घटना बुधवार शाम की है.

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय पकड़ा गया
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:10 PM IST

Updated : May 27, 2021, 4:38 PM IST

चेन्नई : पुलिस ने जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सहायक निरीक्षक कार्तिकेयन के नेतृत्व में बुधवार शाम केजी रोड पर न्यू आबादी रोड के जंक्शन पर वाहन चेकिंग की जा रही थी.

इसी दौरान खाना सप्लाई करने वाले जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के डिब्बे में 10 बीयर की बोतलें मिलीं. बीयर की बोतलें जब्त कर उससे पूछताछ की गई.

जांच में पता चला कि वह प्रसन्ना वेंकटेश (32) कोडंबक्कम का रहने वाला है.

ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोगों के लिए शराब की डोर-टू-डोर डिलीवरी की गई. इसके बाद डी.पी. छतीराम पुलिस ने प्रसन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने और राशन की दिक्कत न हो इसलिए राज्य सरकारों ने जोमैटो समेत कई कंपनियों की छूट दे रखी है. उन्हें आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है. हालांकि कई राज्यों में चेकिंग के दौरान इन्हें रोकने के मामले भी सामने आए हैं.

पढ़ें-हैदराबाद में डिलीवरी बॉयज पर पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन जब्त किए

हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद में खाना सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को रोककर उनके वाहन जब्त कर लिए गए थे.

चेन्नई : पुलिस ने जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सहायक निरीक्षक कार्तिकेयन के नेतृत्व में बुधवार शाम केजी रोड पर न्यू आबादी रोड के जंक्शन पर वाहन चेकिंग की जा रही थी.

इसी दौरान खाना सप्लाई करने वाले जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के डिब्बे में 10 बीयर की बोतलें मिलीं. बीयर की बोतलें जब्त कर उससे पूछताछ की गई.

जांच में पता चला कि वह प्रसन्ना वेंकटेश (32) कोडंबक्कम का रहने वाला है.

ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोगों के लिए शराब की डोर-टू-डोर डिलीवरी की गई. इसके बाद डी.पी. छतीराम पुलिस ने प्रसन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने और राशन की दिक्कत न हो इसलिए राज्य सरकारों ने जोमैटो समेत कई कंपनियों की छूट दे रखी है. उन्हें आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है. हालांकि कई राज्यों में चेकिंग के दौरान इन्हें रोकने के मामले भी सामने आए हैं.

पढ़ें-हैदराबाद में डिलीवरी बॉयज पर पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन जब्त किए

हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद में खाना सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को रोककर उनके वाहन जब्त कर लिए गए थे.

Last Updated : May 27, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.