ETV Bharat / bharat

राज्यसभा टिकट : तेलंगाना पर मेहरबान हुए सीएम जगनमोहन रेड्डी, आंध्र से भी दो कैंडिडेट - Rajya Sabha seat from AP

वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी ने राज्यसभा कैंडिडेट की घोषणा कर सबको चौंका दिया. पार्टी की ओर से घोषित चार उम्मीदवारों में से दो पड़ोसी राज्य तेलंगाना के हैं.

YSRCP ANNOUNCES CANDIDATES
author img

By

Published : May 17, 2022, 9:20 PM IST

अमरावती : आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव वाईएसआर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राज्य में राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव होंगे.

पार्टी की ओर से वर्तमान सांसद वी विजयसाई रेड्डी को फिर से टिकट दिया गया है. राज्यसभा में उनका वर्तमान कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है. इसके अलावा टीडीपी के विधायक रहे बीडा मस्थान राव को भी टिकट दिया गया है. बची हुई दो सीटों के लिए पार्टी ने आंध्रप्रदेश पर तेलंगाना के नेताओं को तरजीह दी है. वाईएसआर कांग्रेस ने सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी के वकील ए निरंजन रेड्डी और बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर कृष्णैया को पार्टी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. ये दोनों आंध्रप्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से हैं.

पार्टी ने इन दो सीटों के लिए आंध्र के स्थानीय नेताओं की अनदेखी की है. आंध्रप्रदेश से राज्यसभा की इन चारों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर 10 जून को मतदान होगा. विधानसभा में संख्याबल को देखते हुए वाईएसआरसी के इन चारों सीटों के आसानी से जीत लेने की संभावना है.

पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : DMK ने की उम्मीदवारों की घोषणा, कांग्रेस को एक सीट दी

अमरावती : आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव वाईएसआर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राज्य में राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव होंगे.

पार्टी की ओर से वर्तमान सांसद वी विजयसाई रेड्डी को फिर से टिकट दिया गया है. राज्यसभा में उनका वर्तमान कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है. इसके अलावा टीडीपी के विधायक रहे बीडा मस्थान राव को भी टिकट दिया गया है. बची हुई दो सीटों के लिए पार्टी ने आंध्रप्रदेश पर तेलंगाना के नेताओं को तरजीह दी है. वाईएसआर कांग्रेस ने सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी के वकील ए निरंजन रेड्डी और बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर कृष्णैया को पार्टी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. ये दोनों आंध्रप्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से हैं.

पार्टी ने इन दो सीटों के लिए आंध्र के स्थानीय नेताओं की अनदेखी की है. आंध्रप्रदेश से राज्यसभा की इन चारों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर 10 जून को मतदान होगा. विधानसभा में संख्याबल को देखते हुए वाईएसआरसी के इन चारों सीटों के आसानी से जीत लेने की संभावना है.

पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : DMK ने की उम्मीदवारों की घोषणा, कांग्रेस को एक सीट दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.