लखीमपुर खीरीः प्रदर्शनी में लगे झूले पर झूलने को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के भतीजे के दोस्त से हुए विवाद के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात सदर कोतवाली के विलोबी हाल के पास हुई. हत्या का आरोप भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, भाई, भतीजे और साथियों पर लगा है. पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि एफआईआर में दर्ज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना जारी है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक घोसियाना निवासी अकील ड्राइवरी का काम करता है. अकील मंगलवार रात नौ बजे लखनऊ के वाटर पार्क से लौटकर आया और अपने दोस्त सोहेल बाबा,शकील अंसारी व चुन्नन के साथ विलोबी हाल में लगी प्रदर्शनी और मेले को देखने चला गया. प्रदर्शनी में लगे झूले झूलने के दौरान रजत रस्तोगी निवासी नौरंगाबाद को अकील के साथी सोहेल बाबा ने मजाक में सिर में पीछे से टीप मार दी. इस पर रजत और सोहेल आदि में विवाद शुरू हो गया. रजत ने अपने मित्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला के भतीजे देवर्षि शुक्ला उर्फ चानू शुक्ला को झगड़े की जानकारी दी.
देवर्षि शुक्ला ने पूरे मामले की जानकारी फोन पर अपने चाचा अनूप शुक्ला को दी. अनूप शुक्ला ने अपने भाई बृजेश शुक्ला व अन्य साथियों को बुला लिया. आरोप है कि पंजाबी रसोई के पास अकील, सोहेल बाबा और कुंदन को घेर कर अनूप शुक्ला, बृजेश शुक्ला, चानू और रजत रस्तोगी ने अपने साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस बीच अकील गिर पड़ा और बेहोश हो गया. अकील के भाई शरीफ का कहना है कि घोसियाना के ही कुछ और लोग भी प्रदर्शनी देखने आए थे. वे अकील को लेकर अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने अकील को मृत घोषित कर दिया. मृतक अकील के भाई शरीफ ने एफआईआर में लिखवाया है कि घोसियाना के इरफान और अन्य लोगों ने अनूप शुक्ला आदि को भागते हुए देखा है. शरीफ ने कोतवाली सदर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी.
पुलिस ने धारा 147,149,323 504 और 304 आईपीसी में मुकदमा पहले दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम भी कराया. बुधवार को अकील के शव को रखकर परिजनों ने घोसियाना रोड पर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद एसपी और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी अरुण कुमार सिंह ने परिजनों का मुकदमा 302 में तरमीम करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा 302 लगाई. एएसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश चल रही है. मामले की विवेचना जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप