यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल में एक युवक खुद का हेलीकॉप्टर बनाने का सपना साकार करने में लगा था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान पंखे का ब्लैड लगने से युवक की मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल छाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यवतमाल जिले के फुलसवांगी का रहने वाला 24 वर्षीय इस्माइल शेख इब्राहिम आठवीं क्लास से पढ़ाई छोड़ चुका था और वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम करता था. इस बीच उसे हेलीकॉप्टर बनाने का शौक चढ़ा. वह दो साल से हेलीकॉप्टर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था.
पढ़ें : महाराष्ट्र में 15 अगस्त से रेस्तरां, मॉल रात 10 बजे तक खुले रह सकेंगे
सालों की मशक्कत के बाद उसने हेलीकॉप्टर पर काम लगभग पूरा कर लिया था. घटना वाले दिन परीक्षण शुरू होने के बाद हेलीकॉप्टर का इंजन 750 एम्पीयर पर चल रहा था, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूट गया और ऊपर के मुख्य पंखे से जा टकराया, जिसके टूकड़े इस्माइल के सिर पर लगे और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस्माइल का सपना था कि एक दिन वह गांव का नाम विश्वभर में रोशन करेगा, लेकिन अब यह सपना अधूरा रह गया.