करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल महिला उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांग रही थी. उसने युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा चुकी थी. बताया जा रहा है कि इसी से परेशान होकर युवक ने बुधवार को सुसाइड कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल मृतक का नाम संदीप कुमार है, जो करनाल के रतनगढ़ गांव का रहने वाला था. मृतक पुरानी बाइक बेचने और खरीदने का काम करता था. मृतक के परिजन जयकुमार ने बताया कि संदीप की करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला के साथ दोस्ती हो गई थी. वो महिला गोहाना की रहने वाली है. थोड़े ही समय बाद किरण संदीप को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी. जिसके चलते संदीप ने महिला को कई बार पैसे दिए भी थे.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल, करनाल में युवक ने खा लिया जहर, अस्पताल में भर्ती
मृतक के परिजन के मुताबिक लगातार पैसे की डिमांड से संदीप तंग आ गया क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी. जब मृतक ने महिला को पैसा देना बंद कर दिया तो उसने संदीप के खिलाफ जुलाई महीने में घरौंडा थाने में शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन बाद में दोनों के बीच करीब 5 लाख रुपए में समझौता हो गया. मृतक संदीप ने 3 लाख कैश और 2 लाख रुपये रुपये का चेक महिला को दे दिया. संदीप के पास पैसे ना होने के चलते 2 लाख का चेक बाउंस हो गया.
इसके बाद महिला ने अपनी बेटी से महिला थाने में संदीप के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने संदीप को 11 सितंबर को थाने में जांच के लिए बुलाया था. घरवालों के मुताबिक 2 लाख रुपए का चेक बाउंस होने के बाद महिला की डिमांड फिर से 5 लाख की हो गई. जिसको देने में संदीप असमर्थ था. इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया. मृतक युवक के दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- ASI की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त बनकर पहले जीता भरोसा, फिर उतार दिया मौत के घाट
करनाल के सदर थाना जांच अधिकारी ने बताया मृतक युवक के पिता ने शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की मौत का जिम्मेवार एक महिला, उसके पति, उसके भाई और मां को बताया है. पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है, जिसमें उसने महिला पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर वो आत्महत्या कर रहा है. पुलिस ने धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.