हैदराबाद: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मार ली. सीटों का दोहरा शतक लगाते हुए टीएमसी राज्य की सत्ता पर काबिज हुई. इस पूरे चुनाव में कांटे का मुकाबला सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल के इर्द-गिर्द ही घूमा. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 77 सीटों पर कब्जा किया. बता दें, पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी मात्र तीन सीटें ही जीत सकी थी.
बात विधान सभा चुनाव की हो रही है तो यह भी गौर करना होगा कि कितनी महिलाओं ने चुनाव लड़ा और कितनों को जीत मिली.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में कुल 239 महिलाओं ने अपनी किस्मत अजमाई, लेकिन उनमें से केवल 40 को ही विजय हासिल हुई. यह भी बता दें, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 47 महिलाएं चुनाव में उतरीं, उनमें से 32 महिला प्रत्याशियों को जीत मिली. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 38 महिलाएं मैदान में उतरीं. आश्चर्य की बात है कि केवल 8 प्रत्याशियों ने जीत का स्वाद चखा.
वहीं, इन चुनावों में सबसे बड़ी जीत की बात करें तो टीएमसी की नओदा से उम्मीदवार साहिना मुमताज खान ने सबसे अधिक मार्जिन 74,153 से जीत हासिल की. वहीं, उसके उलट वैष्णवनगर से बीजेपी उम्मीदवार चंदना सरकार ने सबसे कम वोट 2,471 के अंतर से चुनाव जीता.
इसके अलावा इन विधान सभा चुनाव में युवा उम्मीदवारों की भी बात करना निहायत जरूरी है. जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक कुल 74 युवा उम्मीदवारों तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 12, भारतीय जनता पार्टी से 32, सीपीआई से 1, सीपीआई(एम)से 18, कांग्रेस से 3 और क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी से 8 युवा उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी. इनमें से केवल 15 युवा कैंडीडेट तृणमूल के 6, बीजेपी के 8 और क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी के 1 को ही विजेता घोषित किया गया.