श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दुरू में एक युवक ने घर पर ऑक्सीजन बनाने का एक तरीका खोजने का दावा किया है. इसके तहत वह घर पर बैठ कर ही ऑक्सीजन हासिल की जा सकती है.
23 वर्षीय नाइक कय्यूम का कहना है कि इस नई पद्धति से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सकती है और अस्पतालों पर दबाव कम हो सकता है.
नाइक कय्यूम ने कहा कि मुझे कंटेनर बनाने में 50 से 100 रुपये का खर्च आएगा. यह एक मरीज को 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान कर सकता है.
कय्यूम का कहना है कि हालांकि ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी उच्च लागत के कारण गरीब लोग उन्हें वहन नहीं कर सकते हैं और उनके द्वारा बनाई गई मशीन बहुत कम कीमत पर लोगों के लिए उपलब्ध है.
पढ़ें - वैक्सीन जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी मंजूरी
अब यह तो केवल समय बताएगा कि कय्यूम की मशीन कितनी प्रभावी होगी.