ETV Bharat / bharat

PM Modi Gujarat visit : आपने मुझे राखियां भेजीं, महिला आरक्षण आपके लिए भाई की तरफ से उपहार: पीएम मोदी - Abhinandan Karyakram in Ahmedabad

सदन में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत महिलाओं ने किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल हुए बड़े जनसमूह से कहा, 'आपने मुझे रक्षाबंधन पर राखी भेजी और महिला आरक्षण आपके भाई की ओर उपहार है.'

PM Modi Gujarat visit
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:45 PM IST

अहमदाबाद : लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं के लिए सीटों को आरक्षित करने से संबंधित विधेयक पास होने पर गुजरात की महिलाओं-बेटियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. अहमदाबाद में 'नारी शक्ति वंदन' कार्यक्रम (Nari Shakti Vandan program) में पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल जनसमूह से कहा, 'आपने मुझे रक्षाबंधन पर राखी भेजी और महिला आरक्षण आपके भाई की ओर उपहार है.' (womens reservation is gift from your brother)

  • #WATCH | Gujarat | Prime Minister Narendra Modi waves at the people at the venue of Nari Shakti Vandan - Abhinandan Karyakram in Ahmedabad.

    CM Bhupendra Patel is also accompanying him. pic.twitter.com/1p4uYAoBsj

    — ANI (@ANI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं-बहनों को नमन करते हुए कहा कि 'माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिलने से बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. आज आप सभी के चेहरों पर खुशी देख रहा हूं, जिस विश्वास के साथ आपने अपने भाई और बेटे को भेजा था, मैंने वह काम किया है. ये सपना हमने वर्षों पहले गुजरात की धरती से देखा था. हमेशा की तरह रक्षाबंधन पर आप ढेर सारी राखियां भेजती हैं, हमारे यहां राखियों के बदले उपहार देने का रिवाज है. मैंने तोहफ़ा पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन पहले बताया नहीं था.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'महिला आरक्षण बिल में मेरी बहनों के सपनों को पूरा करने की गारंटी है. विकसित भारत की गारंटी है, महिलाएं होंगी तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, मैं आप सभी से बिल पारित कराने की कामना करता हूं. बहनों, बेटियों, आप जानती हैं कि आजादी के बाद नारी शक्ति के साथ न्याय नहीं हुआ, अगर आप किसी का एक हाथ या एक पैर बांध देंगे तो आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं.'

मोदी ने कहा कि 'महिलाओं के अधिकार के मुद्दे पर राजनीतिक बहाने बनाए गए. गुजरात में हमने महिलाओं के लिए कई अभियान चलाए, महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं, हमने सामाजिक स्थानों पर बहनों और बेटियों के लिए बालिका शिक्षा अभियान चलाए. मेयर, डे मेयर, स्थायी और पार्टी नेता सभी ने एक पद एक महिला को दिया है. दलित और आदिवासी समुदाय को भी पद दिया गया है. गुजरात में हमने जेंडर बजटिंग का प्रयोग किया, महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाया, महिलाओं के लिए सरकारी योजना बनाई, महिलाओं के लिए महिला विकास कल्याण विभाग बनाया, डेयरी क्षेत्र में 35 लाख से अधिक महिलाएं हैं. आज लाखों महिलाएं वन विकास में योगदान दे रही हैं. गुजरात में 2.5 लाख से अधिक सखी मंडल कार्यरत हैं, जो गर्भवती माताओं को पोषण प्रदान करने का काम कर रहे हैं.'

इस अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 'नीति स्पष्ट और निष्पक्ष हो तो अच्छा काम होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने नीति से काम किया है. तीन तलाक, 370 और अब महिला आरक्षण तीनों फैसले उनके कार्यकाल में हुए. यह भारत की अमरता को सबके प्रयासों से विकसित करने का कदम है. लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता पूरी हुई है.'

प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की बहनों को अधिकार दिलाने का प्रयास किया है. हर पार्टी के सांसदों को मोदी का समर्थन करना था, अगर वे समर्थन नहीं करते हैं तो बहनों की नजर में अपराधी बन जाते.'

इससे पहले बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचीं. गुजसेल के पास एयरपोर्ट के बाहर एक मंच बनाया गया था. नारीशक्ति वंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं केसरी साफा और खेस पहनकर पहुंचीं. एयरपोर्ट से सभा स्थल तक खुली जीप में महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मंच पर सिर्फ महिला नेताओं को ही जगह दी गई. कार्यक्रम में महिलाओं ने गरबा भी किया.

ये भी पढ़ें

Modi on Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पारित होना स्वर्णिम पल - मोदी

वाराणसी में पीएम बोले- महिलाओं को संपत्ति में नाम की परंपरा मोदी ने शुरू की

अहमदाबाद : लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं के लिए सीटों को आरक्षित करने से संबंधित विधेयक पास होने पर गुजरात की महिलाओं-बेटियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. अहमदाबाद में 'नारी शक्ति वंदन' कार्यक्रम (Nari Shakti Vandan program) में पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल जनसमूह से कहा, 'आपने मुझे रक्षाबंधन पर राखी भेजी और महिला आरक्षण आपके भाई की ओर उपहार है.' (womens reservation is gift from your brother)

  • #WATCH | Gujarat | Prime Minister Narendra Modi waves at the people at the venue of Nari Shakti Vandan - Abhinandan Karyakram in Ahmedabad.

    CM Bhupendra Patel is also accompanying him. pic.twitter.com/1p4uYAoBsj

    — ANI (@ANI) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं-बहनों को नमन करते हुए कहा कि 'माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिलने से बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. आज आप सभी के चेहरों पर खुशी देख रहा हूं, जिस विश्वास के साथ आपने अपने भाई और बेटे को भेजा था, मैंने वह काम किया है. ये सपना हमने वर्षों पहले गुजरात की धरती से देखा था. हमेशा की तरह रक्षाबंधन पर आप ढेर सारी राखियां भेजती हैं, हमारे यहां राखियों के बदले उपहार देने का रिवाज है. मैंने तोहफ़ा पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन पहले बताया नहीं था.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'महिला आरक्षण बिल में मेरी बहनों के सपनों को पूरा करने की गारंटी है. विकसित भारत की गारंटी है, महिलाएं होंगी तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, मैं आप सभी से बिल पारित कराने की कामना करता हूं. बहनों, बेटियों, आप जानती हैं कि आजादी के बाद नारी शक्ति के साथ न्याय नहीं हुआ, अगर आप किसी का एक हाथ या एक पैर बांध देंगे तो आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं.'

मोदी ने कहा कि 'महिलाओं के अधिकार के मुद्दे पर राजनीतिक बहाने बनाए गए. गुजरात में हमने महिलाओं के लिए कई अभियान चलाए, महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं, हमने सामाजिक स्थानों पर बहनों और बेटियों के लिए बालिका शिक्षा अभियान चलाए. मेयर, डे मेयर, स्थायी और पार्टी नेता सभी ने एक पद एक महिला को दिया है. दलित और आदिवासी समुदाय को भी पद दिया गया है. गुजरात में हमने जेंडर बजटिंग का प्रयोग किया, महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाया, महिलाओं के लिए सरकारी योजना बनाई, महिलाओं के लिए महिला विकास कल्याण विभाग बनाया, डेयरी क्षेत्र में 35 लाख से अधिक महिलाएं हैं. आज लाखों महिलाएं वन विकास में योगदान दे रही हैं. गुजरात में 2.5 लाख से अधिक सखी मंडल कार्यरत हैं, जो गर्भवती माताओं को पोषण प्रदान करने का काम कर रहे हैं.'

इस अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 'नीति स्पष्ट और निष्पक्ष हो तो अच्छा काम होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने नीति से काम किया है. तीन तलाक, 370 और अब महिला आरक्षण तीनों फैसले उनके कार्यकाल में हुए. यह भारत की अमरता को सबके प्रयासों से विकसित करने का कदम है. लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता पूरी हुई है.'

प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की बहनों को अधिकार दिलाने का प्रयास किया है. हर पार्टी के सांसदों को मोदी का समर्थन करना था, अगर वे समर्थन नहीं करते हैं तो बहनों की नजर में अपराधी बन जाते.'

इससे पहले बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करने अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचीं. गुजसेल के पास एयरपोर्ट के बाहर एक मंच बनाया गया था. नारीशक्ति वंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं केसरी साफा और खेस पहनकर पहुंचीं. एयरपोर्ट से सभा स्थल तक खुली जीप में महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मंच पर सिर्फ महिला नेताओं को ही जगह दी गई. कार्यक्रम में महिलाओं ने गरबा भी किया.

ये भी पढ़ें

Modi on Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पारित होना स्वर्णिम पल - मोदी

वाराणसी में पीएम बोले- महिलाओं को संपत्ति में नाम की परंपरा मोदी ने शुरू की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.