योगिनी एकादशी पर यूं तो भगवान विष्णु को पूजा जाता है, लेकिन अबकी बार हरिहर योग के कारण शिववास भी है. सुबह से लेकर पूरे दिन शिवभक्तों के लिए खास योग होगा. ऐसे में जो शिवभक्त व्रत के दिन रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, वे सुबह से रुद्राभिषेक कराकर विशेष लाभ पा सकते हैं.
योगिनी एकादशी पर पूजा के मुहूर्त
वैसे को योगिनी एकादशी आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनायी जाती है. यह 13 जून मंगलवार को सुबह 09.28 को शुरू होकर 14 जून बुधवार को सुबह 8.48 बजे खत्म हो रही है. लेकिन उदया तिथि के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून 2023 को रखकर सारे पूजा पाठ उसी दिन किए जाएंगे. इस दिन पूरे दिन किसी समय रुद्राभिषेक कराया जा सकता है.
योगिनी एकादशी पर सुबह में पूजा के 3 मुहूर्त बताए जा रहे हैं. पहले मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि यह सुबह सेबेरे 05:23 बजे से शुरू होकर सुबह 07:07 बजे तक चलेगा. वहीं दूसरा मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से शुरू होकर सुबह 08:52 बजे तक चलेगा. वहीं तीसरा मुहूर्त सुबह 10:37 बजे से आरंभ होकर दोपहर 12:21 बजे तक है. जिसमें आप अपनी सुविधा व तैयारी के हिसाब से पूजा कर सकते हैं.
वहीं योगिनी एकादशी के पारण के बारे में कहा गया है कि इस व्रत का पारण 15 जून को सुबह 05:23 बजे से सुबह 08:10 बजे के बीच किया जा सकता है. क्योंकि उस दिन द्वादशी की तिथि सुबह 08:32 बजे तक ही मान्य बतायी जा रही है.