चेन्नई : पुलिस ने चेन्नई से सटे पेरुंगलाथुर में गांजा बेचने वाले एक योग शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पेरुंगलथुर बस स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी के दौरान उन्होंने एक बड़े बैग के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ की. इस दौरान व्यक्ति के बैग से 10 किलो गांजा जब्त किया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाला दिनेश (29) है और वह योग शिक्षक है. दिनेश ने योग में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है और चेन्नई के पलवक्कम में रहते हुए वेलाचेरी, नीलांगराई और दुरैपकम में जिम में योग सिखाता है.
दिनेश के अधिकतर प्रशिक्षु आईटी क्षेत्र में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह तनाव और वजन की समस्या लेकर उसके पास आने वाले लोगों को गांजा पीकर अपना तनाव कम करने की सलाह देता था. इसी के चलते दिनेश ने गांजा तस्करी का बीड़ा खुद उठाया है ताकि ग्राहकों को गांजा बिना कमी के मिले. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोप में दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर खाते खुलवाकर फ्रॉड, तीन गिरफ्तार