वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के दशाश्वमेध घाट पर आज अलग ही नजारा देखने को मिला. घाट पर विशेष प्रकार की आरती का आयोजन किया गया. दरअसल, काशी में बीते तीन दिनों से चल रही Y20 समिट का रविवार को अंतिम दिन था. इसमें भाग लेने आए 20 देशों के 125 डेलीगेट्स क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती निहारने पहुंचे. गंगा आरती देखकर वे मंत्रमुग्ध नजर आए. वह गंगा आरती की फोटो खींचते भी नजर आए.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा आरती बाढ़ के चलते अभी तक छत पर हो रही थी. दरअसल, बाढ़ के चलते घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. इस वजह से आरती घाट पर करने में समस्या आ रही थी. इसी वजह से गंगा आरती छत पर की जा रही थी. हालांकि Y20 समिट के कारण घाट की सीढ़ियों पर आज व्यवस्था बनाकर गंगा आरती की गई. 5100 दीपो से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया. दीपों से Y20 की आकृति सजाई गई.
उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते आरती की व्यवस्था छत पर शिफ्ट की गई है. अभी पानी काफी ज्यादा है. Y20 के मेहमानों के लिए आज सीढ़ियों पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. Y20 के मेहमानों ने क्रूज से गंगा आरती के दर्शन किए. वह इस आयोजन से काफी प्रभावित नजर आए. इस दौरान गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव समेत संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.
ये भी पढे़ंः अखिलेश यादव बोले- मणिपुर की घटना बनेगी बीजेपी सरकार की विदाई की वजह