चंडीगढ़: 15 जून को दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों (Haryana Wrestlers Protest) के साथ हुए यौन शोषण मामले में चार्ज शीट दाखिल कर दी. पहलवान शिकायत देने वाले दिन से आरोपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया. पहलवानों ने अल्टीमटेम दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार नहीं हुए तो फिर से आंदोलन होगा. पहलवानों ने दोबारा आंदोलन का ऐलान तो अभी तक नहीं किया लेकिन पहलवान विनेश फोगाट ने 16 जून की रात को न्याय की आस में एक ऐसा ट्वीट किया जो अब चर्चा में है. इस ट्वीट में पहलवानों की पीड़ा भी है, हैरानी भी और सत्ता के जुल्म के खिलाफ ललकार भी. ट्वीट के साथ विनेश ने हैशटैग किया है We Want Justice.
ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: विनेश फोगाट ने कहा- हम जिंदा रहें या न रहें, नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन महापंचायत होगी
-
#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023#WeWantJustice 🙏 pic.twitter.com/Vf1dQnT7hH
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 16, 2023
विनेश की ट्वीट (Vinesh Phogat Tweet) की गई पुष्यमित्र उपाध्याय की इस कविता में तीन हिस्से हैं. तीनों हिस्सों का संदेश बेहद मार्मिक और मारक है. कविता का टाइटल है उठो द्रौपदी शस्त्र उठालो, अब गोविंद ना आयेंगे. विनेश ने इस इस कविता के जरिए मीडिया से लेकर सत्ता के सिपहसालारों तक को आइना दिखाया है. विनेश के ट्वीट में द्रौपदी की पीड़ा है, शकुनी का छल है और अंधे, गूंगे और बहरे राजा का भी जिक्र. आइये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर विनेश के इस काव्य क्रांति का इशारा किसकी तरफ है.
ये भी पढ़ें- Wrestler Vinesh Phogat : विनेश फोगाट ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार बृजभूषण सिंह का बचाव करने की कोशिश कर रही
विनेश ने जो कविता ट्वीट की है, उसके पहले हिस्से में शकुनी के छल और बिके हुए मस्तक का जिक्र है. इसका पहलवानों के यौन शोषण के मामले को कमजोर करने के प्रयास, उन्हें खरीदने या फिर बाहुबल से तोड़ने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. आंदोलन की अगुवाई करने वाले तीनों पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश ने कई बार आरोप लगाया कि आरोपी बृजभूषण सिंह अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके पीड़ितों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
-
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
">बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
विनेश फोगाट ने 9 जून को इन्हीं सब मामलो को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने साफ-साफ बृजभूषण शरण सिंह के बाहुबल और रसूख का जिक्र किया था. विनेश ने लिखा था- बृजभूषण की यही ताकत है. वो अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद है, वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं. विनेश की ट्वीट वाली कविता का पहला हिस्सा शायद यही दर्द बयां कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पहलवानों के साथ मारपीट, रोते हुए विनेश फोगाट बोलीं- क्या इसी दिन के लिए मेडल जीतकर लाए थे ?
कविता के दूसरे हिस्से में बिके हुए अखबारों और मीडिया की फर्जी खबरों का जिक्र है. पहलवान कई बार आरोप लगा चुके हैं कि मीडिया उनके खिलाफ खबरें चलाकर उनके आंदोलन को तोड़ना चाहता है. पहलवानों ने यहां तक कहा कि ये फर्जी खबरें जानबूझकर चलाई जा रही हैं. इसके बाद विनेश फोगाट ने ट्वीट करके कहा कि महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुजर रही हैं इस बात का अहसास भी है फर्जी खबर फैलाने वालों को? कमजोर मीडिया की टांगें हैं जो किसी गुंडे के हंटर के आगे कांपने लगती हैं, महिला पहलवान नहीं..
इसी से जुड़ी 5 जून को एक खबर आई कि साक्षी मलिक ने रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है. कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि साक्षी ने आंदोलन से भी अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन ये खबर सामने आने के तुरंत बाद साक्षी मलिक ने ट्वीट करके इन खबरों को फर्जी बताया. साक्षी ने कहा कि इंसाफ की लड़ाई में हम में से ना कोई पीछे हटा है और ना हटेगा.
-
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
ये भी पढ़ें- Sakshi Malik : साक्षी मलिक का ट्वीट, जारी है आंदोलन, सारी खबरें फर्जी
मीडिया की इन खबरों से बौखलाये पहलवान बजरंग पुनिया ने एक वीडियो जारी करके निशाना साधा. बजरंग ने कहा कि हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है. अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे. नौकरी का डर मत दिखाइए. विनेश की कविता का दूसरा हिस्सा ऐसी ही खबरों के खिलाफ माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पहलवानों का ऐलान, 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर होगा धरना, मुद्दा सुलझने तक नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स
विनेश की कविता के तीसरे हिस्से में महाभारत के अंधे राजा धृतराष्ट्र का जिक्र है. कविता का हिस्सा है- कल तक केवल अंधा राजा, अब गूंगा बहरा भी है. विनेश का ये इशारा शायद सत्ता और दिल्ली पुलिस की तरफ है. पहलवानों ने पहले गृहमंत्री अमित शाह और फिर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, लेकिन इन मुलाकातों का कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि पहलवान ब्रजभूषण की गिरफ्तारी से कम पर मानने को तैयार नहीं थे. 4 मई की रात करीब 12:30 बजे विनेश फोगाट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि क्या यह दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे.
-
जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने
दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं. pic.twitter.com/ry5Wv9xn5A
">जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023
एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने
दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं. pic.twitter.com/ry5Wv9xn5Aजंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023
एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने
दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं. pic.twitter.com/ry5Wv9xn5A
इसके बाद 7 जून को बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जून तक जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल की जायेगी. लेकिन पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े रहे. 15 जून को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार ना करने के पीछे ये हैं 3 बड़े कारण, पहलवानों के पास बचा है बस एक रास्ता !