नई दिल्ली: भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बीते चार दिन से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जो दिखाती हैं कि पहलवानों के लिए देश सबसे पहले आता है. जंतर मंतर पर बीते 3 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने आज चौथे दिन नेट बिछाकर प्रैक्टिस की और दांवपेच की जोर आजमाइश की.
SC ने दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस किया जारी: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना अभी भी जारी है, लेकिन इस दौरान वो भी सड़क पर कसरत करते नजर आए. उच्चतम न्यायालय ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सीपीएम नेता वृंदा करात ने किया था समर्थन: बता दें कि बीते दिन ही पहलवानों को समर्थन देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सीपीएम नेता वृंदा करात, कांग्रेस नेता उदित राज भी पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मांग की है कि जो पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उस पर सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. तीन रात व खुले आसमान के नीचे गुजार चुके हैं. पहलवानों का भी यही कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है और अब तो पहलवानों ने यहां अपनी प्रैक्टिस भी स्टार्ट कर दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर