ETV Bharat / bharat

दुर्गा अष्टमी पर 11 हजार कन्याओं के पूजन का नया कीर्तिमान, मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया मिशन शक्ति कैफे व वॉल का उद्घाटन - गोंडा में मिशन शक्ति कैफे

गोंडा में दुर्गा अष्टमी पर 11888 कन्याओं का पूजन और महाभोज कर इतिहास(Durga Ashtami in Gonda girl worship) रचा गया. वहीं, इस दौरान मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मिशन शक्ति कैफे व वॉल का भी उद्घाटन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:26 PM IST

दुर्गा अष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का पूजन कर रचा इतिहास

गोंडा: जिले में रविवार को शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत देश के सबसे बड़े कन्या पूजन का आयोजन किया गया. इसमें 11888 कन्याओं का पूजन किया गया. दावा है कि यह इतनी बड़ी संख्या में कन्या पूजन का नया कीर्तिमान है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए मातृ शक्ति को सम्मानित भी किया गया. वहीं, मिशन शक्ति कैफे और मिशन शक्ति वॉल का उद्घाटन भी किया गया.

मिशन शक्ति कैफे व वॉल का उद्घाटन
मिशन शक्ति कैफे व वॉल का उद्घाटन

पोषण पोटली का भी वितरण : कार्यक्रम में सूबे की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. डीएम नेहा शर्मा की अगुआई में जिला प्रशासन की ओर से शहीद-ए- आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में भव्य शक्ति वंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 9 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से भी नवाजा गया .कन्या भोज में शामिल हुईं कन्याओं को हाइजीन किट और पोषण पोटली का वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.समारोह के दौरान 138 किलोग्राम गीला कूड़ा और करीब 70 किलोग्राम सूखा कूड़ा उत्सर्जित हुआ. इसका पूर्ण रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया गया.कार्यक्रम के अंत में डीएम ने कहा की देश और समाज को एक बड़ा संदेश और नारी सशक्तिकरण को लेकर इसका आयोजन किया गया था आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे.

डीएम नेहा शर्मा ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत
डीएम नेहा शर्मा ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत

कैबिनेट मंत्री ने किया कैफे व वॉल का लोकार्पण: समारोह की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास बेबी रानी मौर्य ने मिशन शक्ति कैफे और मिशन शक्ति वॉल का लोकार्पण किया. मिशन शक्ति कैफे की स्थापना श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में की गई है. यह प्रदेश का पहला मिशन शक्ति कैफे है. इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, मिशन शक्ति वॉल के माध्यम से देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाली महिला शक्ति को जिला प्रशासन द्वारा एक नए अंदाज में सम्मानित किया गया है. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ बनी यह वॉल देश और दुनिया में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की महिलाओं को समर्पित है. देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, सरोजनीनायडू से लेकर सुषमा स्वराज, सानिया मिर्जा, जिमनास्टर दीपा कर्माकर समेत 25 शख्सियतों को स्थान दिया गया है.

गोंडा में शक्ति वंदन कार्यक्रम
गोंडा में शक्ति वंदन कार्यक्रम

नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान: शक्ति वंदन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की नौ मातृशक्तियों को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. पुलिस विभाग क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, राजस्व विभाग की अन्नू सिंह, न्याय विभाग की शैलबाला सिंह, उद्योग जगत से उर्मिला गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से सुनीत मौर्या (आशा), भगहरिया पूरेमितई की ग्राम प्रधान रेखा सिंह, तरबगंज की बी.सी. सखी संध्या देवी, कंपोजिट विद्यालय-पथवलिया झंझरी की सहायक अध्यापिका वंदना मिश्रा, मुजेहना ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला को राज्य मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान
नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान

लक्ष्य से भी बड़ा रहा आयोजन: देश के इस सबसे बड़े शक्ति वंदन को भव्य बनाने के लिए 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन, जिला प्रशासन की कोशिशों के नतीजा है कि लक्ष्य से आगे बढ़कर 11,888 कन्याओं का पूजन किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव ने बताया कि झंझरी ब्लॉक से 2550, पण्डरी कृपाल से 1100, हलधरमऊ से 1300, कटरा बाजार से 1120, मुजेहना से 1650, मनकापुर से 590, वजीरगंज से 580, नवाबगंज से 560, परसपुर से 592, करनैलगंज से 570, बेलसर से 583, तरबगंज से 575, रुपईडीह से 565 तथा इटियाथोक से 596 बेटियां इस समारोह में शामिल हुई.

वहीं, इस दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री के अलावा भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे, विनय दिवेदी, प्रभात वर्मा, बावन सिंह, अजय सिंह, प्रतीक सिंह और अन्य भाजपा नेता शामिल हुए. शक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि की दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर आज जनपद ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना.

यह भी पढ़ें: दुर्गा अष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का पूजन कर गोंडा रचेगा इतिहास, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम

यह भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह होगा आयोजित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज

दुर्गा अष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का पूजन कर रचा इतिहास

गोंडा: जिले में रविवार को शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत देश के सबसे बड़े कन्या पूजन का आयोजन किया गया. इसमें 11888 कन्याओं का पूजन किया गया. दावा है कि यह इतनी बड़ी संख्या में कन्या पूजन का नया कीर्तिमान है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए मातृ शक्ति को सम्मानित भी किया गया. वहीं, मिशन शक्ति कैफे और मिशन शक्ति वॉल का उद्घाटन भी किया गया.

मिशन शक्ति कैफे व वॉल का उद्घाटन
मिशन शक्ति कैफे व वॉल का उद्घाटन

पोषण पोटली का भी वितरण : कार्यक्रम में सूबे की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. डीएम नेहा शर्मा की अगुआई में जिला प्रशासन की ओर से शहीद-ए- आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में भव्य शक्ति वंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 9 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से भी नवाजा गया .कन्या भोज में शामिल हुईं कन्याओं को हाइजीन किट और पोषण पोटली का वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.समारोह के दौरान 138 किलोग्राम गीला कूड़ा और करीब 70 किलोग्राम सूखा कूड़ा उत्सर्जित हुआ. इसका पूर्ण रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया गया.कार्यक्रम के अंत में डीएम ने कहा की देश और समाज को एक बड़ा संदेश और नारी सशक्तिकरण को लेकर इसका आयोजन किया गया था आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे.

डीएम नेहा शर्मा ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत
डीएम नेहा शर्मा ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत

कैबिनेट मंत्री ने किया कैफे व वॉल का लोकार्पण: समारोह की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास बेबी रानी मौर्य ने मिशन शक्ति कैफे और मिशन शक्ति वॉल का लोकार्पण किया. मिशन शक्ति कैफे की स्थापना श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में की गई है. यह प्रदेश का पहला मिशन शक्ति कैफे है. इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, मिशन शक्ति वॉल के माध्यम से देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाली महिला शक्ति को जिला प्रशासन द्वारा एक नए अंदाज में सम्मानित किया गया है. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ बनी यह वॉल देश और दुनिया में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की महिलाओं को समर्पित है. देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, सरोजनीनायडू से लेकर सुषमा स्वराज, सानिया मिर्जा, जिमनास्टर दीपा कर्माकर समेत 25 शख्सियतों को स्थान दिया गया है.

गोंडा में शक्ति वंदन कार्यक्रम
गोंडा में शक्ति वंदन कार्यक्रम

नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान: शक्ति वंदन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की नौ मातृशक्तियों को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया गया. पुलिस विभाग क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, राजस्व विभाग की अन्नू सिंह, न्याय विभाग की शैलबाला सिंह, उद्योग जगत से उर्मिला गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से सुनीत मौर्या (आशा), भगहरिया पूरेमितई की ग्राम प्रधान रेखा सिंह, तरबगंज की बी.सी. सखी संध्या देवी, कंपोजिट विद्यालय-पथवलिया झंझरी की सहायक अध्यापिका वंदना मिश्रा, मुजेहना ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला को राज्य मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान
नौ महिलाओं को दिया गया नवदेवी सम्मान

लक्ष्य से भी बड़ा रहा आयोजन: देश के इस सबसे बड़े शक्ति वंदन को भव्य बनाने के लिए 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन, जिला प्रशासन की कोशिशों के नतीजा है कि लक्ष्य से आगे बढ़कर 11,888 कन्याओं का पूजन किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव ने बताया कि झंझरी ब्लॉक से 2550, पण्डरी कृपाल से 1100, हलधरमऊ से 1300, कटरा बाजार से 1120, मुजेहना से 1650, मनकापुर से 590, वजीरगंज से 580, नवाबगंज से 560, परसपुर से 592, करनैलगंज से 570, बेलसर से 583, तरबगंज से 575, रुपईडीह से 565 तथा इटियाथोक से 596 बेटियां इस समारोह में शामिल हुई.

वहीं, इस दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री के अलावा भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे, विनय दिवेदी, प्रभात वर्मा, बावन सिंह, अजय सिंह, प्रतीक सिंह और अन्य भाजपा नेता शामिल हुए. शक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि की दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर आज जनपद ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना.

यह भी पढ़ें: दुर्गा अष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का पूजन कर गोंडा रचेगा इतिहास, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम

यह भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह होगा आयोजित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.