हैदराबाद : हर साल 15 अक्टूबर को भारत सहित दुनियाभर में विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (Dr. Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam) की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है. डॉ. कलाम, जिन्हें आमतौर पर 'भारत के लोगों के राष्ट्रपति' के रूप में जाना जाता है. देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में (2002 से 2007 तक) उन्होंने कार्य किया. देश-विदेश में डॉ.कलाम को अकादमिक, लेखक, वैज्ञानिक सहित कई अन्य क्षेत्रों में अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है.
विश्व छात्र दिवस के पीछे का इतिहास
डॉ. कलाम की जयंती, 15 अक्टूबर को 'विश्व छात्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 2019 में डॉ.कलाम की जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में ट्विट किया था. डॉ. ए.पी.जे. शिक्षण में अब्दुल कलाम की भूमिका और उनकी प्रतिबद्धता को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है. उन्हें पढ़ाने का इतना शौक था कि भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पद छोड़ने के अगले दिन ही वे शिक्षण में लौट आए. वे नवंबर 2001 से अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई में प्रोफेसर के रूप में सक्रिय रूप से काम किया. डॉ. कलाम का मानना था कि शिक्षक की भूमिका चरित्र, मानवीय गुणों का निर्माण, प्रौद्योगिकी के माध्यम से बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाना और नवोन्वेषी और रचनात्मक होने का आत्मविश्वास पैदा करना होना चाहिए जो उन्हें भविष्य में प्रतिस्पर्धी होने में मदद करेगा.
-
Dr. APJ Abdul Kalam's birthday is just around the corner on October 15th! Let's get ready to celebrate the birth anniversary of the Missile Man of India, a true inspiration to us all. 🇮🇳🎈 #APJAbdulKalam #October15 #MissileManOfIndia #houseofkalam #india #BirthAnniversary pic.twitter.com/3aylLPhJFM
— House Of Kalam (@APJAKIF) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dr. APJ Abdul Kalam's birthday is just around the corner on October 15th! Let's get ready to celebrate the birth anniversary of the Missile Man of India, a true inspiration to us all. 🇮🇳🎈 #APJAbdulKalam #October15 #MissileManOfIndia #houseofkalam #india #BirthAnniversary pic.twitter.com/3aylLPhJFM
— House Of Kalam (@APJAKIF) October 12, 2023Dr. APJ Abdul Kalam's birthday is just around the corner on October 15th! Let's get ready to celebrate the birth anniversary of the Missile Man of India, a true inspiration to us all. 🇮🇳🎈 #APJAbdulKalam #October15 #MissileManOfIndia #houseofkalam #india #BirthAnniversary pic.twitter.com/3aylLPhJFM
— House Of Kalam (@APJAKIF) October 12, 2023
विश्व छात्र दिवस 2023 के लिए थीम 'FAIL: सीखने में पहला प्रयास' (FAIL: First attempt at learning) रखा गया है. हाल के समय में छात्र-छात्राओं में खुदकुशी के बढ़ते मामले को देखते हुए यह थीम काफी उपयुक्त है. भारत सरकार के अधीन शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस विषय को पेश किया गया है.
डॉ. कलाम ने हमेशा अपने छात्रों को स्वयं का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="'यदि आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. का अर्थ है 'सीखने का पहला प्रयास'.
'अंत,अंत नहीं है, यदि वास्तव में E.N.D का अर्थ है 'प्रयास कभी नहीं मरता,'
'यदि आपको उत्तर के रूप में नहीं मिलता है, तो याद रखें कि NO का अर्थ है 'अगला अवसर', तो चलिए सकारात्मक रहें,'
अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2023
">अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2023
अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2023