ETV Bharat / bharat

पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध Valley of Flowers, हर 15 दिन में बदलता है घाटी रंग, जानें कैसे पहुंचे यहां - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर फूलों की घाटी आज एक जून से पर्यटकों के लिए खुल गई है. यहां फूलों की 600 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. इस घाटी की एक रोचक बात ये है कि ये घाटी हर 15 दिन में अपना रंग बदल लेती है. वहीं, पहले दिन यहां 39 पर्यटक पहुंचे.

World famous Valley of Flowers
World famous Valley of Flowers
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:22 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी 1 जून से पर्यटकों के लिए खुल चुकी है. पहले दिन यहां कपल 39 पयर्टक पहुंचे. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी को विश्व धरोहर (world heritage) का दर्जा प्राप्त है. हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने आते हैं. फूलों की घाटी में 600 से ज्यादा प्रजातियों के फूल खिलते हैं. फूलों की कुछ प्रजातियां तो ऐसी हैं, जो सिर्फ यहीं आपको देखने को मिलती हैं. 31 अक्टूबर तक सैलानी फूलों की घाटी का दीदार कर सकते हैं. इस साल 31 अक्टूबर को फूलों की घाटी के गेट बंद किए जाएंगे.

फूलों की घाटी समुद्र तल से करीब 12,500 फीट की ऊंचाई पर है. फूलों की घाटी की खासियत ये है कि यहां पर हर 15 दिनों में अलग-अलग प्रजाति के फूल खिलते हैं, जिससे घाटी का रंग भी बदल जाता है. फूलों की घाटी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आती है. बता दें कि 17 जुलाई 2005 को यूनेस्को ने फूलों की घाटी को विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिजेट) घोषित किया था.

  • Uttarakhand | Valley of Flowers National Park opened for tourists today. On the first day, 39 tourists visited the National Park. pic.twitter.com/hTar81XxVD

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- विश्व धरोहर 'फूलों की घाटी' में खिले रंग बिरंगे फूल, अब तक इतने सैलानी कर चुके दीदार

फूलों की घाटी का सबसे सुंदर नजारा अगस्त से लेकर सितंबर माह के बीच देखने को मिलता है. फूलों की घाटी करीब 87 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है. यहां पर्यटकों को फूलों और वनस्पतियों की अलग-अलग प्रजातियों के साथ कई वन्यजीव भी देखने को मिलते हैं.जुलाई और अगस्त में फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल आकार लेते हैं. इन्हीं 2 महीनों में पर्यटक फूलों की घाटी में सबसे अधिक पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में भी लगभग 180 से ज्यादा प्रजातियों के फूल फूलों की घाटी में खिल चुके हैं, जो इस बार अच्छी खबर है. इन 2 महीनों में ही फूलों की घाटी में ब्रह्मकमल भी खिलते हैं.

World famous Valley of Flowers
फूलों की घाटी पहुंचे पर्यटक.

फूलों की घाटी की खोज ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथ और उनके साथी आर एल होल्डसावर्त ने की थी. एक अभियान के लिए पहुंचे दोनों पर्वतारोहियों ने ही पहली बार इस घाटी को 1931 में देखा. वह इस घाटी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने लंबा समय यहीं बिताया. 1937 में जब वह अपने देश वापस लौटे. तब उन्होंने एक किताब लिखी. जिसका नाम वैली ऑफ फ्लावर रखा. फूलों की घाटी की मान्यता धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ी है. कहा जाता है कि भगवान लक्ष्मण को जब मूर्छा आई थी तब संजीवनी की खोज के लिए हनुमान जी इसी पर्वत के आस पास पहुंचे. यहां की संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की जान बचाई.

World famous Valley of Flowers
फूलों की घाटी खुलने के पहले दिन पहुंचे 39 पर्यटक.

कैसे पहुंचें फूलों की घाटी: यदि आप भी फूलों की घाटी का दीदार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक बात जान लें कि आप को पैदल ट्रेक करना होगा. कोई भी वाहन फूलों की घाटी तक नहीं जाता. यदि आप फ्लाइट से फूलों की घाटी जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पास का एयरपोर्ट देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट है. यहां से टैक्सी करके सीधे चमोली जिले में स्थित गोविंद घाट पहुंच सकते हैं, जो देहरादून एयरपोर्ट से करीब 300 किमी दूर है. ये पूरा रास्ता पहाड़ी है. गोविंद घाट से ही आपको पैदल घांघरिया जाना होगा. यहां आपका फूलों की घाटी के लिए पास बनेगा. गोविंद घाट से फूलों की घाटी जाने के लिए आपको करीब 19 किमी का ट्रैक करना होगा.
पढ़ें-'गोल्डन फर्न' से फूलों की घाटी के अस्तित्व को खतरा, उजाड़ देता है हरे-भरे फूलों का संसार

वहीं, यदि आप ट्रेन से आ रहे तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है. ऋषिकेश से आप टैक्सी या बस से भी गोविंद घाट जा सकते हैं. ऋषिकेश से गोविंद घाट करीब 270 किमी पड़ेगा. इसके अलावा दिल्ली से चमोली के लिए सीधी बसें भी हैं.

चमोली (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी 1 जून से पर्यटकों के लिए खुल चुकी है. पहले दिन यहां कपल 39 पयर्टक पहुंचे. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी को विश्व धरोहर (world heritage) का दर्जा प्राप्त है. हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने आते हैं. फूलों की घाटी में 600 से ज्यादा प्रजातियों के फूल खिलते हैं. फूलों की कुछ प्रजातियां तो ऐसी हैं, जो सिर्फ यहीं आपको देखने को मिलती हैं. 31 अक्टूबर तक सैलानी फूलों की घाटी का दीदार कर सकते हैं. इस साल 31 अक्टूबर को फूलों की घाटी के गेट बंद किए जाएंगे.

फूलों की घाटी समुद्र तल से करीब 12,500 फीट की ऊंचाई पर है. फूलों की घाटी की खासियत ये है कि यहां पर हर 15 दिनों में अलग-अलग प्रजाति के फूल खिलते हैं, जिससे घाटी का रंग भी बदल जाता है. फूलों की घाटी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आती है. बता दें कि 17 जुलाई 2005 को यूनेस्को ने फूलों की घाटी को विश्व धरोहर (वर्ल्ड हेरिजेट) घोषित किया था.

  • Uttarakhand | Valley of Flowers National Park opened for tourists today. On the first day, 39 tourists visited the National Park. pic.twitter.com/hTar81XxVD

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- विश्व धरोहर 'फूलों की घाटी' में खिले रंग बिरंगे फूल, अब तक इतने सैलानी कर चुके दीदार

फूलों की घाटी का सबसे सुंदर नजारा अगस्त से लेकर सितंबर माह के बीच देखने को मिलता है. फूलों की घाटी करीब 87 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है. यहां पर्यटकों को फूलों और वनस्पतियों की अलग-अलग प्रजातियों के साथ कई वन्यजीव भी देखने को मिलते हैं.जुलाई और अगस्त में फूलों की घाटी में सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल आकार लेते हैं. इन्हीं 2 महीनों में पर्यटक फूलों की घाटी में सबसे अधिक पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में भी लगभग 180 से ज्यादा प्रजातियों के फूल फूलों की घाटी में खिल चुके हैं, जो इस बार अच्छी खबर है. इन 2 महीनों में ही फूलों की घाटी में ब्रह्मकमल भी खिलते हैं.

World famous Valley of Flowers
फूलों की घाटी पहुंचे पर्यटक.

फूलों की घाटी की खोज ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथ और उनके साथी आर एल होल्डसावर्त ने की थी. एक अभियान के लिए पहुंचे दोनों पर्वतारोहियों ने ही पहली बार इस घाटी को 1931 में देखा. वह इस घाटी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने लंबा समय यहीं बिताया. 1937 में जब वह अपने देश वापस लौटे. तब उन्होंने एक किताब लिखी. जिसका नाम वैली ऑफ फ्लावर रखा. फूलों की घाटी की मान्यता धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ी है. कहा जाता है कि भगवान लक्ष्मण को जब मूर्छा आई थी तब संजीवनी की खोज के लिए हनुमान जी इसी पर्वत के आस पास पहुंचे. यहां की संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की जान बचाई.

World famous Valley of Flowers
फूलों की घाटी खुलने के पहले दिन पहुंचे 39 पर्यटक.

कैसे पहुंचें फूलों की घाटी: यदि आप भी फूलों की घाटी का दीदार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक बात जान लें कि आप को पैदल ट्रेक करना होगा. कोई भी वाहन फूलों की घाटी तक नहीं जाता. यदि आप फ्लाइट से फूलों की घाटी जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पास का एयरपोर्ट देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट है. यहां से टैक्सी करके सीधे चमोली जिले में स्थित गोविंद घाट पहुंच सकते हैं, जो देहरादून एयरपोर्ट से करीब 300 किमी दूर है. ये पूरा रास्ता पहाड़ी है. गोविंद घाट से ही आपको पैदल घांघरिया जाना होगा. यहां आपका फूलों की घाटी के लिए पास बनेगा. गोविंद घाट से फूलों की घाटी जाने के लिए आपको करीब 19 किमी का ट्रैक करना होगा.
पढ़ें-'गोल्डन फर्न' से फूलों की घाटी के अस्तित्व को खतरा, उजाड़ देता है हरे-भरे फूलों का संसार

वहीं, यदि आप ट्रेन से आ रहे तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है. ऋषिकेश से आप टैक्सी या बस से भी गोविंद घाट जा सकते हैं. ऋषिकेश से गोविंद घाट करीब 270 किमी पड़ेगा. इसके अलावा दिल्ली से चमोली के लिए सीधी बसें भी हैं.

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.