उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत (vat savitri) रख अंखड सुहाग की कामना की. जिले के बांगरमऊ नगर और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 (Covid19) को ध्यान में रखते हुए अधिकतर महिलाओं ने घर पर ही वट सावित्री की पूजा की. इस दौरान व्रती महिलाओं ने बताया, वे वट सावित्री की पूजा अपने पति की लंबी आयु और घर की सुख समृद्धि के लिए करती हैं.
घर पर की पूजा
नव विवाहिताओं के मन में वट सावित्री पूजा के लिए बहुत उमंग रहती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार उनकी सारी उमंग और इच्छाएं बेकार हो गईं. कोरोना महामारी के कारण अधिकतर महिलाओं ने अपने घर और आसपास ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान (social distancing attention) रखते हुए वट सावित्री की पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने वट-वृक्ष की एक छोटी सी डाल अपने घर में लगाकर वट सावित्री की पूजा की.
पढ़ें- Vat Savitri Vrat: जानें वट सावित्री व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त और कथा
वट सावित्री का व्रत रखने वाली प्रियंका तिवारी ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इतना सब कुछ हमारे बचाव के लिए कर रहे हैं, तो हमारी जिम्मेदारी भी तो बनती है कि उनके द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और अपना बचाव करें.