इम्फाल: मणिपुर वीडियो मामले को लेकर उखरूल में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. काफा संख्या में एकत्र महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की. वायरल वीडियो जिसमें भीड़ द्वारा दो कुकी महिलाओं को नग्न कर घुमाने के भयावह कृत्य की निंदा करने के लिए सैकड़ों तांगखुल महिलाओं ने शुक्रवार को मणिपुर के उखरुल जिले में मौन विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध- प्रदर्शन करने पहुंची महिलाएं हाथों में बैनर थामे थी. इस दौरान महिलाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन में महिलाओं ने ऐसी पोशाक पहने नजर आईं जो परंपरागत रूप से दुख के समय पहनी जाती है. नागा महिला संघ (एनडब्ल्यूयू) के तत्वावधान में तांगखुल शानाओ लॉन्ग (टीएसएल) द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
इसी तरह का विरोध प्रदर्शन मणिपुर के नागा आबादी वाले इलाकों में भी किया गया. बता दें कि 4 मई को शूट किया गया एक वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा है और भीड़ में शामिल युवक उसके साथ छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं. हालांकि, कथित मुख्य आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना की देशभर में व्यापक निंदा की गई.
ये भी पढ़ें- Assam CM on Manipur Incident: हिमंत बिस्वा की अपील, मणिपुर की घटना का न करें राजनीतिकरण
बता दें कि शुक्रवार को इस मामले में दरिंदगी करने वाले एक मुख्य आरोपी के घर को भीड़ ने आग लगा दी . गुस्साई भीड़ अचानक पहुंची और उसके घर को आग के हवाले कर दिया. भीड़ में महिलाएं भी शामिल थी. इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को घर में आग लगाते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार दो महिलाओं को नग्न कर उन्हें घुमाने के मामले में पुलिस ने मेन आरोपी खुयरूम हेरादास को थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया. इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.