ETV Bharat / bharat

पीने के पानी के लिए जान जोखिम में डाल कुएं में उतरती हैं महिलाएं

गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के नासिक में ग्रामीण इलाकों में पानी की गंभीर किल्लत है. जिसके चलते महिलाओं को पीने का पानी पकड़ने के लिए जान जोखिम में डाल कर गहरे कुएं में उतरना पड़ रहा है.

नासिक में पानी की किल्लत
नासिक में पानी की किल्लत
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 12:26 PM IST

नासिक : महाराष्ट्र में बांधों का जिला कहे जाने वाले नासिक में गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी पकड़ने के लिए महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र के मेटघर गांव से विचलित करने वाला दृश्य सामने आया है. यहां महिलाओं को पानी का घड़ा भरने के लिए गहरे कुएं में उतरना पड़ रहा है.

पानी की किल्लत

भीषण गर्मी में नासिक के ग्रामीण इलाकों में पानी की भीषण किल्लत की समस्या खड़ी हो गई है. यह समस्या जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में है. त्र्यंबकेश्वर के मेटघर गांव में पानी के लिए महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं जान जोखिम में डालकर पानी के लिए गहरे कुएं में उतरी हैं. कुएं में उतरते समय पैर फिसल जाने पर मौत की आशंका बनी रहती है.

पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहीं महिलाओं ने कहा, हमारे पास पीने का पानी नहीं है. हम कई बार राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने इस मुद्दे को उठा चुके हैं. लेकिन वे हमारी नहीं सुन रहे हैं. चुनाव के समय वे कई बार हमसे मिलने आते थे, ढेर सारे वादे करते थे. लेकिन अब यहां कोई नहीं आ रहा है. इसलिए हमें खुद पानी के लिए लड़ना होगा.

यह भी पढ़ें- जब सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आए भालू...

नासिक : महाराष्ट्र में बांधों का जिला कहे जाने वाले नासिक में गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी पकड़ने के लिए महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र के मेटघर गांव से विचलित करने वाला दृश्य सामने आया है. यहां महिलाओं को पानी का घड़ा भरने के लिए गहरे कुएं में उतरना पड़ रहा है.

पानी की किल्लत

भीषण गर्मी में नासिक के ग्रामीण इलाकों में पानी की भीषण किल्लत की समस्या खड़ी हो गई है. यह समस्या जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में है. त्र्यंबकेश्वर के मेटघर गांव में पानी के लिए महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं जान जोखिम में डालकर पानी के लिए गहरे कुएं में उतरी हैं. कुएं में उतरते समय पैर फिसल जाने पर मौत की आशंका बनी रहती है.

पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहीं महिलाओं ने कहा, हमारे पास पीने का पानी नहीं है. हम कई बार राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने इस मुद्दे को उठा चुके हैं. लेकिन वे हमारी नहीं सुन रहे हैं. चुनाव के समय वे कई बार हमसे मिलने आते थे, ढेर सारे वादे करते थे. लेकिन अब यहां कोई नहीं आ रहा है. इसलिए हमें खुद पानी के लिए लड़ना होगा.

यह भी पढ़ें- जब सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आए भालू...

Last Updated : Apr 7, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.