ETV Bharat / bharat

'ऐ भाई जरा देख के चलो...' पानी से भरे गड्ढों में महिलाओं का 'रैंप वॉक' - ईटीवी भारत न्यूज

महिलाओं ने खस्ताहाल सड़कों का विरोध करते हुए पानी से भरे गड्ढों में रैंप वॉक (Ramp Walk) किया. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर तमाम लोगों से इन सड़कों की शिकायत की, लेकिन बारिश में यह सड़कें इतनी भयावह हो गई है कि आए दिन इसमें राहगीर गिर जाते हैं.

women-
women-
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:30 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार बयान दिया था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें तो मध्य प्रदेश में हैं. इस बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल भी हुई थी. कांग्रेस ने इस पर सरकार को घेरा था. लेकिन शनिवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) की खस्ताहाल सड़कों का विरोध (Protest Against Bad Roads) करते हुए दानिश नगर में महिलाओं ने पानी से भरे गड्ढों में रैंप वॉक (Ramp Walk) किया.

रहवासियों का कहना है कि कई दिनों से सड़कों का मेंटीनेंस नहीं हुआ है. इस वजह से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. जिसके चलते आवागमन दूभर हो गया है. बाग मुगालिया स्थित दानिश नगर में सड़कों की समस्याओं को लेकर स्थानीय रहवासियों ने विरोध जताया. कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने पानी से भरे गड्ढे में रैंप वॉक किया.

पानी से भरे गड्ढों में महिलाओ का 'रैंप वॉक'

शिकायत करने पर भी नहीं हुआ सामाधान

लोगों का कहना है कि सड़कों को सुधारने के लिए कॉलोनाइजर से लेकर नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हम नगर निगम को टैक्स देते हैं फिर हमको मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही. यहां रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी पोती साइकिल चलाते हुए इन गड्ढों में गिर गई, जिसके कारण उसके हाथ में भी फैक्चर हो गया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी अनोखा प्रदर्शन.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी हुआ अनोखा प्रदर्शन

जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से कोरबा के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. शहर के युवा जिला प्रशासन और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. जन संगठन के युवा, जर्जर सड़कों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया. आने-जाने वाले लोगों से युवा गाना गाकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत अधिकार 'वोट' को बेचने पर सड़कों का यही हश्र होता है.

पढ़ेंः हौसला : बंजर जमीन पर जज्बे का हल और लहलहा रही फसल, जानें क्या है 'मल्चिंग'

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार बयान दिया था कि अमेरिका से अच्छी सड़कें तो मध्य प्रदेश में हैं. इस बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल भी हुई थी. कांग्रेस ने इस पर सरकार को घेरा था. लेकिन शनिवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) की खस्ताहाल सड़कों का विरोध (Protest Against Bad Roads) करते हुए दानिश नगर में महिलाओं ने पानी से भरे गड्ढों में रैंप वॉक (Ramp Walk) किया.

रहवासियों का कहना है कि कई दिनों से सड़कों का मेंटीनेंस नहीं हुआ है. इस वजह से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. जिसके चलते आवागमन दूभर हो गया है. बाग मुगालिया स्थित दानिश नगर में सड़कों की समस्याओं को लेकर स्थानीय रहवासियों ने विरोध जताया. कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने पानी से भरे गड्ढे में रैंप वॉक किया.

पानी से भरे गड्ढों में महिलाओ का 'रैंप वॉक'

शिकायत करने पर भी नहीं हुआ सामाधान

लोगों का कहना है कि सड़कों को सुधारने के लिए कॉलोनाइजर से लेकर नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हम नगर निगम को टैक्स देते हैं फिर हमको मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही. यहां रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी पोती साइकिल चलाते हुए इन गड्ढों में गिर गई, जिसके कारण उसके हाथ में भी फैक्चर हो गया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी अनोखा प्रदर्शन.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी हुआ अनोखा प्रदर्शन

जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से कोरबा के स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. शहर के युवा जिला प्रशासन और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. जन संगठन के युवा, जर्जर सड़कों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया. आने-जाने वाले लोगों से युवा गाना गाकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत अधिकार 'वोट' को बेचने पर सड़कों का यही हश्र होता है.

पढ़ेंः हौसला : बंजर जमीन पर जज्बे का हल और लहलहा रही फसल, जानें क्या है 'मल्चिंग'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.