ETV Bharat / bharat

बिहार : बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट हुए खाली - fraud in bihar

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान मुंगेर के बाद अब पूर्णिया के बायसी प्रखंड में भी वोट डालने के बाद अचानक लोगों के अकाउंट से पैसे गायब (Fraud in Purnea) होने लगे. वोट डालकर घर लौटने के बाद मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:45 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले का बायसी प्रखंड (Baisi Block of Purnea) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड (Fraud with voters in Purnea) होने की खबर है. दरअसल, चोपड़ा पंचायत की स्थानीय महिला मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification of Voters) के दौरान खाते से पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर दर्जनों महिला के खातों से एक लाख 27 हजार 681 रुपए की अवैध निकासी कर ली.

वहीं, इस घटना के बाद न तो महिलाएं और न ही जांच में जुटा स्थानीय प्रशासन कुछ समझ पा रहा है.आखिर इस मोटी रकम को आसमान खा गया या जमीन निगल गई. दरअसल, कई महिलाओं के खाते से शुक्रवार को भी राशि की निकासी हुई है.

etv bharat
ईटीवी भारत GFX

मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने बायसी थाना के साथ-साथ एसडीओ को भी आवेदन देकर मामले में जांच कर राशि वापस करने की मांग की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब वोट डाल कर वापस लौटी महिलाओं के मोबाइल नंबर पर खाते से राशि निकाले जाने का मैसेज आना शुरू हुआ.

etv bharat
ईटीवी भारत GFX

वहींं, खाते से राशि कटने के बाद महिलाओं के होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में बैंक पहुंचकर राशि निकासी की जानकारी मांगी. बैंक में पता चला कि 29 तारीख को मतदान के बाद राशि की निकासी की गई है. जालसाजों ने दुखनी देवी के खाते से 52700 रुपए, प्रतिमा देवी के खाते से 40 हजार रुपए निकाला गए.

बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी

इसके अलावा रुबीता देवी के खाते से 7096 रुपए, विद्या देवी के खाते से 5010 रुपए, मिनती देवी के खाते से 31 हजार 687 रुपए, प्रभा देवी के खाते से 20810 रुपए, चमकीला देवी को 2400 रुपए, बॉबी देवी के खाते से 663 रुपए, रजनी देवी के खाते से 3415 रुपए, किरण देवी के खाते से 535 रुपए, पूनम देवी के खाते से 3365 रुपए की निकासी कर ली.

कई लाभुकों के खाते से शुक्रवार को भी खाते से पैसे की निकासी हुई है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बायसी प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत सिमलबाड़ी केनरा बैंक व अन्य बैंक के खाताधारक महिलाओं के खाते से रूपये निकाल लिए गए. खाताधारक महिला ने बताया कि वो 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के दौरान वोट देने गईं थी. इस दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया था. उसके बाद से खाते से अपने आप पैसा निकलने के मैसेज आ रहे हैं.

पढ़ें - राकेश टिकैत के करीबी किसान नेता की हत्या करने की साजिश नाकाम, 10 लाख में हुआ था सौदा

पीड़ित महिलाएं इस मामले को लेकर चोपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जावेद इकबाल के पास पहुंचीं. पूर्व मुखिया जावेद इकबाल ने बताया कि अब लोगों का वोट करना भी मुश्किल हो गया है. बायोमेट्रिक द्वारा खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि चोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 4, 6, 8 से कई महिला के खातों से पैसे उड़ाए गए हैं. पूर्व मुखिया ने दोषी कर्मियों की जांचकर उस पर कार्रवाई कर सभी महिलाओं के खाते में रुपए वापस देने की भी बात कही. चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर राशि की अवैध निकासी हुई है.

बता दें कि 9वें चरण में मुंगेर सदर प्रखंड के चड़ौन में बूथ संख्या 145 पर भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मतदाताओं को बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान गुमराह कर उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब किए जा रहे थे.

हालांकि, वहां मामला मतदान के दौरान ही सामने आ गया था. जिस कारण से पुलिस ने मौके से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लाभुकों के खाते से राशि की निकासी को लेकर पीड़ित महिलाओं के द्वारा आवेदन मिला है. वहीं, थाने पहुंची महिलाओं को बायसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने जांच कर आरोपियों को धर दबोचने का आश्वासन दिया है.

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले का बायसी प्रखंड (Baisi Block of Purnea) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पूर्णिया में मतदाताओं के साथ फ्रॉड (Fraud with voters in Purnea) होने की खबर है. दरअसल, चोपड़ा पंचायत की स्थानीय महिला मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification of Voters) के दौरान खाते से पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर दर्जनों महिला के खातों से एक लाख 27 हजार 681 रुपए की अवैध निकासी कर ली.

वहीं, इस घटना के बाद न तो महिलाएं और न ही जांच में जुटा स्थानीय प्रशासन कुछ समझ पा रहा है.आखिर इस मोटी रकम को आसमान खा गया या जमीन निगल गई. दरअसल, कई महिलाओं के खाते से शुक्रवार को भी राशि की निकासी हुई है.

etv bharat
ईटीवी भारत GFX

मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने बायसी थाना के साथ-साथ एसडीओ को भी आवेदन देकर मामले में जांच कर राशि वापस करने की मांग की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब वोट डाल कर वापस लौटी महिलाओं के मोबाइल नंबर पर खाते से राशि निकाले जाने का मैसेज आना शुरू हुआ.

etv bharat
ईटीवी भारत GFX

वहींं, खाते से राशि कटने के बाद महिलाओं के होश उड़ गए और उन्होंने आनन-फानन में बैंक पहुंचकर राशि निकासी की जानकारी मांगी. बैंक में पता चला कि 29 तारीख को मतदान के बाद राशि की निकासी की गई है. जालसाजों ने दुखनी देवी के खाते से 52700 रुपए, प्रतिमा देवी के खाते से 40 हजार रुपए निकाला गए.

बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान धोखाधड़ी

इसके अलावा रुबीता देवी के खाते से 7096 रुपए, विद्या देवी के खाते से 5010 रुपए, मिनती देवी के खाते से 31 हजार 687 रुपए, प्रभा देवी के खाते से 20810 रुपए, चमकीला देवी को 2400 रुपए, बॉबी देवी के खाते से 663 रुपए, रजनी देवी के खाते से 3415 रुपए, किरण देवी के खाते से 535 रुपए, पूनम देवी के खाते से 3365 रुपए की निकासी कर ली.

कई लाभुकों के खाते से शुक्रवार को भी खाते से पैसे की निकासी हुई है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बायसी प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत सिमलबाड़ी केनरा बैंक व अन्य बैंक के खाताधारक महिलाओं के खाते से रूपये निकाल लिए गए. खाताधारक महिला ने बताया कि वो 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के दौरान वोट देने गईं थी. इस दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया था. उसके बाद से खाते से अपने आप पैसा निकलने के मैसेज आ रहे हैं.

पढ़ें - राकेश टिकैत के करीबी किसान नेता की हत्या करने की साजिश नाकाम, 10 लाख में हुआ था सौदा

पीड़ित महिलाएं इस मामले को लेकर चोपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जावेद इकबाल के पास पहुंचीं. पूर्व मुखिया जावेद इकबाल ने बताया कि अब लोगों का वोट करना भी मुश्किल हो गया है. बायोमेट्रिक द्वारा खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि चोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 4, 6, 8 से कई महिला के खातों से पैसे उड़ाए गए हैं. पूर्व मुखिया ने दोषी कर्मियों की जांचकर उस पर कार्रवाई कर सभी महिलाओं के खाते में रुपए वापस देने की भी बात कही. चोपड़ा पंचायत के बूथ संख्या 131, 129, 133 पर राशि की अवैध निकासी हुई है.

बता दें कि 9वें चरण में मुंगेर सदर प्रखंड के चड़ौन में बूथ संख्या 145 पर भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मतदाताओं को बायोमेट्रिक मशीन पर वेरिफिकेशन के दौरान गुमराह कर उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब किए जा रहे थे.

हालांकि, वहां मामला मतदान के दौरान ही सामने आ गया था. जिस कारण से पुलिस ने मौके से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लाभुकों के खाते से राशि की निकासी को लेकर पीड़ित महिलाओं के द्वारा आवेदन मिला है. वहीं, थाने पहुंची महिलाओं को बायसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने जांच कर आरोपियों को धर दबोचने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.