एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत ने थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की. भारत के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच गोल दागे, पूरे मैच के दौरान भारत की टीम मलेशिया पर हावी रही. मलेशिया की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है. भारत में पहली बार आयोजित झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन भी भारत का नाम रहा. शनिवार को भी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ी. झारखंड के खेल प्रेमियों ने हॉकी का जमकर लुफ्त उठाया. दूसरे दिन लीग मैच का तीसरा मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच खेला गया. एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा लीग मैच भी जीत लिया. बंदना कटारिया को इस मैच में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मुकाबले के 7वें मिनट में ही बंदना कटारिया ने पेनाल्टी कॉर्नर के मौके को बेहतरीन तरीके से भुनाया और भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. मैच के 21वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिये बंदना कटारिया ने फिर एक गोल दागा, 28वें मिनट में दो गोल हुए, झारखंड की संगीता कुमारी ने एक गोल दागा और दूसरा मैदानी गोल लालरिम सियामि ने किया. पहले हाफ समाप्ति के बाद तक भारत मलेशिया पर हावी रहा. स्कोर 4-0 पर पहले हाफ तक रहा. सेकंड हाफ में मैच के 38वें मिनट में ज्योति ने फील्ड गोल दाग स्कोर 5-0 पर ला खड़ा किया और इस मुकाबले को भारत ने 5-0 से जीत लिया. इस मुकाबले में भारत को 7 पेनाल्टी कार्नर मिले, जबकि मलेशिया को एक भी नहीं. भारत ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. जबकि मलेशिया ने मैच खेले हैं और दोनों मुकाबले हारे हैं.