हैदराबाद : तेलंगाना की एक महिला ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर ओमान के मस्कट में दलालों के चंगुल में फंसी अपनी बहन की रिहाई कराने की मांग की है. मस्कट में फंसी महिला ने भी वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया है.
पुराने हैदराबाद की रहने वाली सईदा रफीक बानो ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में दलालों के जाल में फंसी अपनी बहन को छुड़ाने की अपील की है. सईदा का कहना है कि वह और उसकी बहन कौसर बानो चंचलगुड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाते थे.
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में पार्लर बंद हो गया. इसी दौरान गोलकुंडा की रहने वाली महिला फातिमा ने कौसर को विदेश में अच्छे पैसे पर नौकरी लगवाने का लालच दिया.
कौसर पिछले महीने की 8 तारीख को मस्कट गई थी. अब फातिमा की हकीकत सामने आई है. फातिमा निर्दोष महिलाओं को ओमान भेजती है और उन्हें अपने पति के माध्यम से बुजुर्ग अरबों से शादी करवा कर पैसे कमाती है.
वीडियो के जरिए बयां की अपनी पीड़ा
कौसर बानो ने बहन को भेजे वीडियो में बताया कि वह दलालों के चंगुल में फंस गई है. मस्कट में उसे बुजुर्ग दिव्यांग से शादी करने को मजबूर किया गया. मुझे यहां बड़ी तकलीफ दी जा रही है. मुझे यहां से निकाला जाए. पीड़िता की बहन सईदा रफीका ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध कर कहा कि उसकी बहन को यातना से मुक्ति दिलाई जाए.
पढ़ें- महाराष्ट्र: आत्महत्या के लिए उकसाने के दोषी को चार साल की जेल