नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का वीडिया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है, जो पेशे से वकील है. महिला सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. पति अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.
पीड़ित महिला ने नजफगढ़ थाने में इसकी शिकायत देते हुए सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है. एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 दिसंबर को नजफगढ़ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिसंबर को तरुण डबास और उसके कुछ गुंडों ने मिलकर रोहिणी हेलीपोर्ट पर उनके ऊपर हमला कर दिया था. इसके बाद पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाई, जिसके बाद किसी तरह उनकी जान बच सकी. इस मामले में रोहिणी के जॉइंट कमिश्नर को उन्होंने शिकायत दी थी. इसके बाद से लगातार तरुण डबास उनको जान से मारने की धमकी देने लगा. उससे सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद 11 दिसंबर को तरुण डबास अपने 15-17 गुंडों के साथ तीन गाड़ी में उनके घर पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की.
-
I am SUB-Inspector in Delhi Police. Presently on maternity leave. I am constantly facing abuse from my husband advocate Mr. Tarun Dabas. Today he beat me in broad daylight. Please ensure action @indiatvnews @TimesNow @barconcilindia @ZeeNewsEnglish @ABPNews @CNNnews18 pic.twitter.com/86jl2ff2Ab
— Doli Tevathia (@TevathiaDoli) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I am SUB-Inspector in Delhi Police. Presently on maternity leave. I am constantly facing abuse from my husband advocate Mr. Tarun Dabas. Today he beat me in broad daylight. Please ensure action @indiatvnews @TimesNow @barconcilindia @ZeeNewsEnglish @ABPNews @CNNnews18 pic.twitter.com/86jl2ff2Ab
— Doli Tevathia (@TevathiaDoli) December 11, 2022I am SUB-Inspector in Delhi Police. Presently on maternity leave. I am constantly facing abuse from my husband advocate Mr. Tarun Dabas. Today he beat me in broad daylight. Please ensure action @indiatvnews @TimesNow @barconcilindia @ZeeNewsEnglish @ABPNews @CNNnews18 pic.twitter.com/86jl2ff2Ab
— Doli Tevathia (@TevathiaDoli) December 11, 2022
साथ ही पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर डोली ने मारपीट का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं और अभी मैटरनिटी लीव पर हूं. आज मेरे पति एडवोकेट मिस्टर तरुण डबास निवासी गांव- बरवाला, सेक्टर-36, रोहिणी, दिल्ली मेरे घर आए और मुझे बेरहमी से पीटा है.
-
दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlp
">दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022
मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlpदिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022
मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlp
इस घटना को देखते हुए दिल्ली की महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मारपीट कर रहा है, पर कोई एक्शन नहीं हुआ. पुलिस ही ट्विटर पर मदद मांगने को मजबूर है! मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूूं, सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी?
ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी