ETV Bharat / bharat

ससुराल वालों के खिलाफ बहू की 'गांधीगिरी' - protest at in laws house in begusarai

बेगूसराय में एक महिला अपने ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई है. अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ इस बहू ने गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार किया है. महिला अपने ससुराल की दहलीज पर ही धरने पर बैठ गयी है. पढ़िएं

dfsfas
fdasfaf
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:44 PM IST

पटना : बिहार के बेगूसराय जिले में एक विवाहिता अपने पति और ससुरालवालों पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है. महिला का नाम पूनम कुमारी है जो बीती रात से धरने पर बैठी है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या 15 की है.

बहू की गांधीगिरी
पटना जिले के कन्हाई पुर थाना की रहने वाले स्वर्गीय राम अवधेश यादव की पुत्री पूनम कुमारी की शादी 31 मई 2020 को हुई थी. पूनम बछवाड़ा प्रखंड के रानी दो शिवुटोल वार्ड संख्या 15 के रहने वाले रामकुमार उर्फ कारी के पुत्र पिंटू कुमार से अपनी शादी होने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़का आर्मी रिटेन फाइनल कर चुका था और नौकरी करने के बाद लड़की को घर ले जाने की बात हुई थी. लेकिन नौकरी होने के बाद वो अपने वादे से मुकर गया.

धरने पर बैठी पीड़िता पूनम कुमारी से बातचीत

यह भी पढ़ें : मल्लाह को एससी में शामिल न करने पर नीतीश के मंत्री बोले- हमारी उपेक्षा हुई

ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप
लड़की लगातार ससुरालवालों पर दबाव बना रही थी ताकि उसे मायके से ले जाया जाए. इसी सिलसिले में लड़की मंगलवार को अपने रिश्तेदारों के साथ ससुराल आ गई. और चौखट पर ही धरने पर बैठ गई. लड़की का आरोप है कि ननद, सास और दूसरे लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, जिसके कारण वो सड़क के पास धरने पर बैठी है. पूनम धरने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. वहीं ससुराल पक्ष की ओर से इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

पटना : बिहार के बेगूसराय जिले में एक विवाहिता अपने पति और ससुरालवालों पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है. महिला का नाम पूनम कुमारी है जो बीती रात से धरने पर बैठी है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या 15 की है.

बहू की गांधीगिरी
पटना जिले के कन्हाई पुर थाना की रहने वाले स्वर्गीय राम अवधेश यादव की पुत्री पूनम कुमारी की शादी 31 मई 2020 को हुई थी. पूनम बछवाड़ा प्रखंड के रानी दो शिवुटोल वार्ड संख्या 15 के रहने वाले रामकुमार उर्फ कारी के पुत्र पिंटू कुमार से अपनी शादी होने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़का आर्मी रिटेन फाइनल कर चुका था और नौकरी करने के बाद लड़की को घर ले जाने की बात हुई थी. लेकिन नौकरी होने के बाद वो अपने वादे से मुकर गया.

धरने पर बैठी पीड़िता पूनम कुमारी से बातचीत

यह भी पढ़ें : मल्लाह को एससी में शामिल न करने पर नीतीश के मंत्री बोले- हमारी उपेक्षा हुई

ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप
लड़की लगातार ससुरालवालों पर दबाव बना रही थी ताकि उसे मायके से ले जाया जाए. इसी सिलसिले में लड़की मंगलवार को अपने रिश्तेदारों के साथ ससुराल आ गई. और चौखट पर ही धरने पर बैठ गई. लड़की का आरोप है कि ननद, सास और दूसरे लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, जिसके कारण वो सड़क के पास धरने पर बैठी है. पूनम धरने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. वहीं ससुराल पक्ष की ओर से इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.