ETV Bharat / bharat

पैसों के लालच में पत्नी ने करवाया पति का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने एक महिला को कथित रूप से अपने पति को अगवा करने की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पत्नी ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण करवाया था.

kidnapping
kidnapping
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 6:21 AM IST

बेंगलुरु : पैसों के लालच में एक औरत ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही पति को अगवा करा लिया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है.

दरअसल पीड़ित सोमशेखर की शिकायत पर उनकी पत्नी सुप्रिया, रिश्तेदार लता, गगन, बालाजी तेजस और डॉक्टर किरण कुमार को गिरफ्तार किया गया.

सोमशेखर एक घर खरीदना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपये जमा किए थे. इन पैसों के लालच में पत्नी ने उन्हें अगवा करवाने की योजना बनाई.

जानकारी के अनुसार एक दिन जब सोमशेखर के पेट में दर्द हुआ तो वह दवा लेने गए जहां से लौटते वक्त उन्हें यह कहकर अगवा कर लिया गया कि वे कोरोना संक्रमित हैं.

एक एंबुलेंस उनके पास आकर रुकी, जिसमें बैठे बदमाशों ने कहा कि वे अस्पताल से भागे हुए कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यह कहते हुए बदमाशों ने उन्हें एंबुलेंस के अंदर खींच लिया. अज्ञात बदमाश उन्हें एक फार्महाउस ले गए.

पत्नी सुप्रिया ने सोमशेखर की फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाई, जिसके लिए डॉक्टर किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें :- विधायक ने प्रेमिका से की शादी, लगा अपहरण का आरोप

बदमाशों के कहने पर सोमशेखर ने अपने दोस्तों से सुप्रिया को 10 लाख रुपए देने के लिए कहा, जिसके बाद दोस्त सुप्रिया के पास पहुंचे, जहां सोमशेखर के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया ने कहा कि उसका निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है. सुप्रिया पर भरोसा नहीं करते हुए दोस्तों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने इस मामले में सुप्रिया से पूछताछ की जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े तीन और लोगों की तलाश की जा रही है.

बेंगलुरु : पैसों के लालच में एक औरत ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही पति को अगवा करा लिया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है.

दरअसल पीड़ित सोमशेखर की शिकायत पर उनकी पत्नी सुप्रिया, रिश्तेदार लता, गगन, बालाजी तेजस और डॉक्टर किरण कुमार को गिरफ्तार किया गया.

सोमशेखर एक घर खरीदना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपये जमा किए थे. इन पैसों के लालच में पत्नी ने उन्हें अगवा करवाने की योजना बनाई.

जानकारी के अनुसार एक दिन जब सोमशेखर के पेट में दर्द हुआ तो वह दवा लेने गए जहां से लौटते वक्त उन्हें यह कहकर अगवा कर लिया गया कि वे कोरोना संक्रमित हैं.

एक एंबुलेंस उनके पास आकर रुकी, जिसमें बैठे बदमाशों ने कहा कि वे अस्पताल से भागे हुए कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यह कहते हुए बदमाशों ने उन्हें एंबुलेंस के अंदर खींच लिया. अज्ञात बदमाश उन्हें एक फार्महाउस ले गए.

पत्नी सुप्रिया ने सोमशेखर की फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाई, जिसके लिए डॉक्टर किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें :- विधायक ने प्रेमिका से की शादी, लगा अपहरण का आरोप

बदमाशों के कहने पर सोमशेखर ने अपने दोस्तों से सुप्रिया को 10 लाख रुपए देने के लिए कहा, जिसके बाद दोस्त सुप्रिया के पास पहुंचे, जहां सोमशेखर के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया ने कहा कि उसका निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है. सुप्रिया पर भरोसा नहीं करते हुए दोस्तों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने इस मामले में सुप्रिया से पूछताछ की जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े तीन और लोगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.