ETV Bharat / bharat

जानिए कहां मां के अंतिम संस्कार में जा रही महिला की प्रदर्शनकारी किसानों से हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:36 AM IST

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट के पास जाम लगाकर बैठे किसान नेताओं से मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टप्पल जा रही महिला ने हाथ जोड़कर गुहार करता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला की प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक
महिला की प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में किसानों ने भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर जाम लगा दिया. इस दौरान दो एंबुलेंस जाम में फंस गई और एक अन्य गाड़ी में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही बेटी किसानों से जाने के जगह मांगती दिखी. जिसके बाद अंतिम संस्कार में जा रही बेटी और किसानों के साथ में नोकझोंक शुरू हो गई.

महिला से नोकझोंक पर किसानों पर कार्रवाई.

इस नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने किसान नेता समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट के पास जाम लगा कर बैठे किसान नेताओं से मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टप्पल जा रही महिला ने हाथ जोड़कर गुहार करता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रही है कि मैं भी किसान की बेटी हूं. मेरी मां का निधन हो गया है. जाम के कारण अंतिम संस्कार में जाने में देर हो रही है. मेरे दर्द को समझिए और जाम खोलिए.

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की निंदा कर रहे हैं. जिसके बाद किसान नेताओं ने जाम किसी तरह से समाप्त किया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा सहित सैकड़ों किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले नोएडा के 81 गांव के किसान लगातार 83 दिनों से धरना दे रहे हैं. उनका धरना नोएडा प्राधिकरण पर तो चल ही रहा है, इसके साथ की अपनी मांगों को मनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी घेराव कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे थे.

प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक करती महिला.
प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक करती महिला.

किसानों ने कार्यक्रम स्थल की ओर कूच किया था और जेवर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जीरो प्वाइंट पर ही उन्हें रोक दिया. किसान वहीं पर धरना देकर बैठ गए. जिसके कारण कुछ ही देर में एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.

जाम में फंसे लोगों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में टप्पल की रहने महिला मुनेश भी फंस गई. उनकी बीमार मां का निधन अस्पताल में हो गया था. मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह टप्पल जा रही थीं. कुछ देर जाम में फंसने के बाद महिला का सब्र जवाब दे गया. जाम लगाकर बैठे किसान नेताओं के पास पहुंचकर महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं भी किसान की बेटी हूं. मेरी मां का निधन हो गया है. जाम के कारण अंतिम संस्कार में जाने में देर हो रही है. मेरे दर्द को समझिए और जाम खोलिए.

ये भी पढ़ें - 'किसान मजदूर संघर्ष दिवस' : हैदराबाद में 'महाधरना', विदेश में भी कार्यक्रम

महिला की पीड़ा को देखते हुए संगठन के कुछ लोग आगे आए और जाम खोलने का आश्वासन दिया. कुछ देर बाद महिला वहां से चली गई. इस पूरे मामले का वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. जिसकी लोगों द्वारा निंदा शुरू की गई, तेजी से वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग ने किसान और किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने कहा कि जिस किसी के भी द्वारा कानून तोड़ने का काम किया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही किसी को कानून इसकी इजाजत नहीं देता कि वह आमजन के रास्ते को रोके. इस तरह का कृत्य जो भी करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुखबीर खलीफा सहित 200 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में किसानों ने भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर जाम लगा दिया. इस दौरान दो एंबुलेंस जाम में फंस गई और एक अन्य गाड़ी में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही बेटी किसानों से जाने के जगह मांगती दिखी. जिसके बाद अंतिम संस्कार में जा रही बेटी और किसानों के साथ में नोकझोंक शुरू हो गई.

महिला से नोकझोंक पर किसानों पर कार्रवाई.

इस नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने किसान नेता समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट के पास जाम लगा कर बैठे किसान नेताओं से मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टप्पल जा रही महिला ने हाथ जोड़कर गुहार करता यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रही है कि मैं भी किसान की बेटी हूं. मेरी मां का निधन हो गया है. जाम के कारण अंतिम संस्कार में जाने में देर हो रही है. मेरे दर्द को समझिए और जाम खोलिए.

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की निंदा कर रहे हैं. जिसके बाद किसान नेताओं ने जाम किसी तरह से समाप्त किया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा सहित सैकड़ों किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले नोएडा के 81 गांव के किसान लगातार 83 दिनों से धरना दे रहे हैं. उनका धरना नोएडा प्राधिकरण पर तो चल ही रहा है, इसके साथ की अपनी मांगों को मनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी घेराव कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे थे.

प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक करती महिला.
प्रदर्शनकारी किसानों से नोकझोंक करती महिला.

किसानों ने कार्यक्रम स्थल की ओर कूच किया था और जेवर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जीरो प्वाइंट पर ही उन्हें रोक दिया. किसान वहीं पर धरना देकर बैठ गए. जिसके कारण कुछ ही देर में एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.

जाम में फंसे लोगों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में टप्पल की रहने महिला मुनेश भी फंस गई. उनकी बीमार मां का निधन अस्पताल में हो गया था. मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह टप्पल जा रही थीं. कुछ देर जाम में फंसने के बाद महिला का सब्र जवाब दे गया. जाम लगाकर बैठे किसान नेताओं के पास पहुंचकर महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं भी किसान की बेटी हूं. मेरी मां का निधन हो गया है. जाम के कारण अंतिम संस्कार में जाने में देर हो रही है. मेरे दर्द को समझिए और जाम खोलिए.

ये भी पढ़ें - 'किसान मजदूर संघर्ष दिवस' : हैदराबाद में 'महाधरना', विदेश में भी कार्यक्रम

महिला की पीड़ा को देखते हुए संगठन के कुछ लोग आगे आए और जाम खोलने का आश्वासन दिया. कुछ देर बाद महिला वहां से चली गई. इस पूरे मामले का वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. जिसकी लोगों द्वारा निंदा शुरू की गई, तेजी से वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग ने किसान और किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने कहा कि जिस किसी के भी द्वारा कानून तोड़ने का काम किया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही किसी को कानून इसकी इजाजत नहीं देता कि वह आमजन के रास्ते को रोके. इस तरह का कृत्य जो भी करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुखबीर खलीफा सहित 200 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.