ETV Bharat / bharat

सरकारी अस्पताल में बिजली गुल, टॉर्च की रोशनी में गूंजी किलकारी

एनटीआर सरकारी अस्पताल में गुरुवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बीच एक डिलीवरी केस को भी चिकित्सकों ने संभाला. जेनरेटर नहीं होने की वजह से सेल फोन और टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव (delivery under cell phone light) कराया.

सरकारी अस्पताल
सरकारी अस्पताल
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:45 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एनटीआर सरकारी अस्पताल (government hospital in Andhra Pradesh’s Anakapalli) में बिना लाइट के डिलीवरी केस हुआ. लगभग आठ घंटे तक बिजली गुल रही. लाइन नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने सेल फोन और टॉर्च की रोशनी में प्रसव (delivery under cell phone light) कराया. जहां बिजली कटौती ने अस्पताल में कई मरीजों के इलाज प्रभावित हुए, वहीं कुछ लोगों को अपने नवजात को हाथ में लिये पंखा करते भी देखा गया.

जानकारी के मुताबिक, एनटीआर सरकारी अस्पताल में गुरुवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बीच एक डिलीवरी केस को भी चिकित्सकों ने संभाला. जेनरेटर नहीं होने की वजह से सेल फोन और टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव कराया. वहीं, वार्ड में मरीजों के कुछ परिजन बैटरी से चलने वाले टेबल पंखे लेकर पहुंच गए. अस्पताल में पेयजल प्लांट तीन दिन से चालू नहीं होने की वजह से मरीजों को बाहर से बोतलबंद पानी पीना पड़ रहा है.

पढ़ें : अस्पताल में बिजली गुल, टॉर्च लाइट में डॉक्टरों ने की मरीज की जांच

एक मरीज के परिजन ने शिकायत की कि यह इतना बड़ा सरकारी अस्पताल है, और यहां कोई सुविधा नहीं है. लगता है जनरेटर भी खराब हो गया है. बिना वेंटिलेशन और मच्छरों के बीच अस्पताल में नरक जैसा लग रहा है. सरकारी अस्पताल में न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं हैं. इन समस्याओं को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ डेविड वसंत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने बताया कि प्रसूति वार्ड में, जब बिजली नहीं थी, तो प्रसव कराने के लिए टॉर्च और सेल फोन का इस्तेमाल किया (Woman gives birth under torch light) गया. इसके बावजूद अच्छे से डिलीवरी हो गई. सेल फोन और टॉर्च के अलावा हमारे पास अन्य कोई रास्ता भी नहीं था. इसके अलावा अस्पताल में जल्द ही पेयजल संयंत्र फिर से चालू कराने की व्यवस्था करायी जाएगी.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एनटीआर सरकारी अस्पताल (government hospital in Andhra Pradesh’s Anakapalli) में बिना लाइट के डिलीवरी केस हुआ. लगभग आठ घंटे तक बिजली गुल रही. लाइन नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने सेल फोन और टॉर्च की रोशनी में प्रसव (delivery under cell phone light) कराया. जहां बिजली कटौती ने अस्पताल में कई मरीजों के इलाज प्रभावित हुए, वहीं कुछ लोगों को अपने नवजात को हाथ में लिये पंखा करते भी देखा गया.

जानकारी के मुताबिक, एनटीआर सरकारी अस्पताल में गुरुवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बीच एक डिलीवरी केस को भी चिकित्सकों ने संभाला. जेनरेटर नहीं होने की वजह से सेल फोन और टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव कराया. वहीं, वार्ड में मरीजों के कुछ परिजन बैटरी से चलने वाले टेबल पंखे लेकर पहुंच गए. अस्पताल में पेयजल प्लांट तीन दिन से चालू नहीं होने की वजह से मरीजों को बाहर से बोतलबंद पानी पीना पड़ रहा है.

पढ़ें : अस्पताल में बिजली गुल, टॉर्च लाइट में डॉक्टरों ने की मरीज की जांच

एक मरीज के परिजन ने शिकायत की कि यह इतना बड़ा सरकारी अस्पताल है, और यहां कोई सुविधा नहीं है. लगता है जनरेटर भी खराब हो गया है. बिना वेंटिलेशन और मच्छरों के बीच अस्पताल में नरक जैसा लग रहा है. सरकारी अस्पताल में न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं हैं. इन समस्याओं को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ डेविड वसंत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उन्होंने बताया कि प्रसूति वार्ड में, जब बिजली नहीं थी, तो प्रसव कराने के लिए टॉर्च और सेल फोन का इस्तेमाल किया (Woman gives birth under torch light) गया. इसके बावजूद अच्छे से डिलीवरी हो गई. सेल फोन और टॉर्च के अलावा हमारे पास अन्य कोई रास्ता भी नहीं था. इसके अलावा अस्पताल में जल्द ही पेयजल संयंत्र फिर से चालू कराने की व्यवस्था करायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.