मैसूर: कर्नाटक के मैसूर जिले में मंगलवार को एक युवक की हत्या के आरोप में अपने पति और बेटे की गिरफ्तारी के बाद एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पत्नी की मौत की जानकारी होने पर पति को जेल में ही दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मौत हो गई. यह घटना मैसूरु के मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. महिला की पहचान 35 वर्षीय इंद्राणी के रूप में हुई है. उसके पति सम्राट की जेल में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.
शनिवार की रात मैसूर के विद्यानगर निवासी बलराज की चार लोगों ने मामूली वजह से चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बलराज के दोस्तों तेजस, संजय, किरण और तेजस के पिता सम्राट को आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज की थी. हत्या के बाद सम्राट को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी तीन भाग निकले. घटना के बाद तेजस की मां इंद्राणी उदास हो गईं और वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी. रविवार को अपने आवास पर उसने आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी होने पर जेल में बंद उसके पति सम्राट भी सदमे में आ गये और सोमवार को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. मैसूर सिटी पुलिस रमेश बानोथ ने कहा कि घटना के बाद तेजस, संजय और किरण छुपे हुए थे. लेकिन तेजस के पिता सम्राट को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को बेंगलुरु जेल भेज दिया गया. पिता-पुत्र के जेल जाने से अवसादग्रस्त मां ने रविवार को आत्महत्या कर ली. सोमवार आधी रात को जेल में सम्राट के सीने में तेज दर्द उठा. उन्हें तुरंत इलाज के लिए जयदेव अस्पताल भेजा गया. लेकिन सम्राट की मृत्यु हो गई.