ETV Bharat / bharat

संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल - Man and woman beaten in Kharkwari village

संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मिली तहीर के आधर पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 8:04 PM IST

संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर पीटने का वायरल वीडियो

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इंसानियत शर्मसार हुई है. जुनवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीट दिया. इतना ही नहीं सड़क किनारे नाली में गिराकर कई महिलाओं ने महिला को पीटते हुए जमकर गाली भी दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जुनवाई थाना क्षेत्र के खरकवारी गांव का है. वायरल वीडियो में गांव के लोगों ने महिला और युवक को पेड़ से रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं. वहीं, कुछ दबंग एक महिला को घसीटते हुए ले जा रहे हैं और उसको बेदर्दी से पीट रहे हैं. कुछ अन्य महिलाएं भी महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाते दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है.

एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक महिला सुनीता की तहरीर के आधार पर खरकवारी गांव निवासी रजनीश, राजकुमार, राजू और छोटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला गांव निवासी अशोक के साथ अपने घर के सामने भूसा भरने के लिए टटिया बना रही थी. इसी बीच गांव के दबंगों ने आकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव को उतरे अशोक के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो से पहचान कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई

संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर पीटने का वायरल वीडियो

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इंसानियत शर्मसार हुई है. जुनवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीट दिया. इतना ही नहीं सड़क किनारे नाली में गिराकर कई महिलाओं ने महिला को पीटते हुए जमकर गाली भी दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जुनवाई थाना क्षेत्र के खरकवारी गांव का है. वायरल वीडियो में गांव के लोगों ने महिला और युवक को पेड़ से रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं. वहीं, कुछ दबंग एक महिला को घसीटते हुए ले जा रहे हैं और उसको बेदर्दी से पीट रहे हैं. कुछ अन्य महिलाएं भी महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाते दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है.

एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक महिला सुनीता की तहरीर के आधार पर खरकवारी गांव निवासी रजनीश, राजकुमार, राजू और छोटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला गांव निवासी अशोक के साथ अपने घर के सामने भूसा भरने के लिए टटिया बना रही थी. इसी बीच गांव के दबंगों ने आकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव को उतरे अशोक के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो से पहचान कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई

Last Updated : Apr 27, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.