नई दिल्ली : साउथ ईस्ट दिल्ली के जमरुदपुर इलाके में बाइक पार्किंग को लेकर एक शख्स ने एक महिला और उसके भतीजे के साथ मारपीट की. यही नहीं महिला के साथ बदसूलकी और छेड़खानी भी की. हालांकि महिला के शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह जून को जमरुदपुर में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने भतीजे के साथ अकेले ही रहती है. उसी फ्लैट में आरोपी पड़ोसी अपने परिवार के साथ रहता है. वह अपने आप को एक पार्टी का नेता बताता है. महिला का आरोप है कि पांच जून को उनका भतीजा बाजार से सामान लेकर आया तो अपनी स्कूटी पार्किंग में लगाने की कोशिश की तो वहां पर पहले से पड़ोसी की बाइक गलत तरीके से खड़ी थी. पार्किंग में सिर्फ चार कार लगाने की जगह है. इसके कारण बाइक या स्कूटी लगाने में दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें : सात लाख से ज्यादा के गहने और कैश चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
महिला के भतीजे ने पड़ोसी को बाइक ठीक तरह से खड़ी करने को कहा ताकि वह अपनी स्कूटी लगा सके. इस बात पर पड़ोसी भड़क गया और महिला के भतीजे के साथ गाली-गलौज करने लगा. महिला का आरोप है कि वह आई तो पड़ोसी का पूरा परिवार आ गया, उसे और उसके भतीजे के साथ मारपीट करने लगे. यही नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए. उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस पीड़िता की शिकायत पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.