कोलार (कर्नाटक) : सही समय पर वेतन का भुगतान नहीं मिलने से गुस्साये कर्मचारियों ने विस्ट्रॉन कंपनी के कार्यालय में आज तोड़फोड़ कर दी. कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का फर्नीचर, कंप्यूटर और टेलीविजन सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ नारे लगाए और कार्यालय के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी अतिरिक्त बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने उत्तेजित कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
पढ़ें: नड्डा के काफिले पर हमला सुनियोजित थाः भाजपा
विस्ट्रॉन कंपनी का कहना है कि कार्यालय में काफी सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. वही, पुलिस महानिरीक्षक सीमांत कुमार सिंह ने कहा, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बताया जा रहा है कि लगभग 2000 संविदा कर्मचारी रात की शिफ्ट में थे, उन व्यक्तियों के एक समूह ने नाराजगी दिखाते हुए तोड़ फोड़ की है.