आगरा : तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर पंच तत्व में विलीन हो गया. ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर बेटे अविराज सिंह चौहान, बेटी आराध्या चौहान और ममेरे भाई पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने मुखाग्नि दी.
इस दौरान जनसैलाब उमड़ा. हर ओर पृथ्वी सिंह चौहान का नाम गूंज रहा था. ईटीवी भारत ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की बेटी आराध्या सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की. तो उसने कहा कि वह भी पिता विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की तरह बेहतरीन पायलट बनना चाहती है. उसने कहा कि मुझे आसमान बहुत अच्छा लगता है. मेरी इच्छा है कि मैं पायलट बनूं.
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को मुखाग्नि देने के बाद श्मशाम घाट पर ही बेटा अविराज दोस्तों के साथ खेलने लगा. उसे समझ ही नहीं है कि उसने किसे मुखाग्नि दी थी. जब उससे पिता के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे बहुत याद आ रही है. कई दिन से पिता को नहीं देखा है. इससे ज्यादा अविराज सिंह कुछ नहीं बोला.
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. पहले एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के अधिकारी और सेना के अधिकारियों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास न्यू आगरा के सरन नगर लाया गया.