नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश में दलितों के हितों को दबाया जा रहा है. दलितों पर हो रहे हमलों को कांग्रेस पार्टी रोकेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो देश को तोड़ने की जितनी कोशिश करेंगे, हम उतना ही देश को जोड़ेंगे. राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय से शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद यह टिप्पणी की.
उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर सभी को बधाई देने के साथ महर्षि वाल्मीकि के प्रेम और भाईचारे के विचार का प्रचार किया.
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान महर्षि वाल्मीकि के विचारों पर आधारित है. हालांकि, इन दिनों हम देख सकते हैं कि उनकी विचारधारा खत्म करने की कोशिश की जा रही है. देश में दलितों के हितों को दबाया जा रहा है.
राहुल ने आरोप लगाया कि संविधान, वाल्मीकि जी के विचार और दलित भाई-बहनों पर हमले हो रहे हैं. पूरे देश को यह बात मालूम है. सिर्फ कुछ लोगों को पूरा फायदा दिया जा रहा है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित भाई-बहनों पर हो रहे हमले को रोकेगी. ये लोग जितना देश को तोड़ेंगे, उतना ही हम देश को जोड़ेंगे. जितनी ये नफरत फैलाएंगे, उतना ही हम भाईचारे की बात करेंगे.
कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम दलितों को दबाने का यह सिलसिला जारी नहीं रहने देंगे. जितना वे नफरत फैलाएंगे, हम उतना ही प्यार और भाईचारे की बात करेंगे.
शोभा यात्रा से जुड़े समारोह में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.