ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : शहर की गलियों में नजर आया जंगली हाथी, लोगों में दहशत

कर्नाटक के चिकमगलूर (Chikmagalur of Karnataka) में जंगली हाथी देखा गया है. हाथी को यहां-वहां दौड़ते देख लोगों में खौफ भर गया. काफी देर शहर भर में भटकने के बाद उसे जंगल की ओर जाते हुए लोगों ने देखा.

गलियों में नजर आया जंगली हाथी
गलियों में नजर आया जंगली हाथी
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:58 PM IST

चिकमगलूर : कर्नाटक के चिकमगलूर शहर (Chikmagalur city) में सोमवार को एक हाथी ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. शहर की गलियों में जंगली हाथी (wild elephant) को देख लोगों में हाहाकार मच गया.

इस जंगली हाथी को पहली बार शहर के बाहरी इलाके में देखा गया. इसके बाद हाथी नल्लूर गांव (Nallur village) के पास मुख्य सड़क पर नजर आया था.

शहर में यहां-वहां भागता जंगली हाथी

पढ़ें : रेल ट्रैक पर हाथियों की मौत : एनजीटी ने केंद्रीय निगरानी समिति को दिया यह निर्देश

यहां-वहां सड़कों पर बेतहाशा भागते हुए हाथी एबीसी कंपनी (ABC Company) के परिसर में प्रवेश कर गया. मुदीगेरे रोड (Mudigere road) पर स्थित कंपनी परिसर में हाथी को देख कर्मचारियों में खौफ भर गया और सभी परिसर खाली कर बाहर निकल आए. कुछ समय बाद हाथी भी कंपनी परिसर से निकलकर नजदीक के खाली मैदान में यहां-वहां दौड़ने लगा. लोगों ने उसे पहाड़ी की ओर जाते देखा है.

खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी का जंगल की ओर पीछा किया.

चिकमगलूर : कर्नाटक के चिकमगलूर शहर (Chikmagalur city) में सोमवार को एक हाथी ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. शहर की गलियों में जंगली हाथी (wild elephant) को देख लोगों में हाहाकार मच गया.

इस जंगली हाथी को पहली बार शहर के बाहरी इलाके में देखा गया. इसके बाद हाथी नल्लूर गांव (Nallur village) के पास मुख्य सड़क पर नजर आया था.

शहर में यहां-वहां भागता जंगली हाथी

पढ़ें : रेल ट्रैक पर हाथियों की मौत : एनजीटी ने केंद्रीय निगरानी समिति को दिया यह निर्देश

यहां-वहां सड़कों पर बेतहाशा भागते हुए हाथी एबीसी कंपनी (ABC Company) के परिसर में प्रवेश कर गया. मुदीगेरे रोड (Mudigere road) पर स्थित कंपनी परिसर में हाथी को देख कर्मचारियों में खौफ भर गया और सभी परिसर खाली कर बाहर निकल आए. कुछ समय बाद हाथी भी कंपनी परिसर से निकलकर नजदीक के खाली मैदान में यहां-वहां दौड़ने लगा. लोगों ने उसे पहाड़ी की ओर जाते देखा है.

खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी का जंगल की ओर पीछा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.