उदयपुर: क्या कोई मां अपने बच्चों के लिए काल बन सकती है, क्या कोई मां अपने हाथ से अपने 6 महीने और 3 साल के मासूम बच्चों की जान ले सकती है. ये सवाल नहीं, सच्चाई है. राजस्थान के उदयपुर में एक मां ने अपने दो बच्चों की जान ले ली. सोमवार को पति-पत्नी के झगड़े के बाद महिला ने अपने तीनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को वहां मौजूद ग्रामीणों ने तालाब से निकाला. जो फिलहाल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
घरेलू कलह बनी 'काल'
बताया जा रहा है कि लंबे समय से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. सोमवार को दोनों के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने तीनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 3 साल के रोहित और 6 महीने के ललित की मौत हो चुकी थी. जबकि 5 साल की बच्ची माधवी को बेसुध अवस्था में बाहर निकाल लिया गया. गंभीर अवस्था में बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल रेफर किया गया.
आरोपी मां फरार
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला बच्चों को तालाब में फेंककर फरार हो गई. ग्रामीणों ने वारदात की पूरी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश और आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है. बच्चों की जान लेने वाली मां की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल